DU Admission 2020: फिर बढ़ी डीयू में एडमिशन लेने की तारीख, अब 31 जुलाई तक होंगे आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए जो छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए खुशखबरी है. डीयू प्रशासन ने तीसरी बार दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 2020-2021 शैक्षिक सत्र हेतु स्नातक एवं परास्नातक कोर्सों में दाखिले की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. पिछले 20 दिनों में डीयू प्रशासन ने एडमिशन के लिए तीसरी बार आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. इससे पहले आवेदन की तारीख 18 जुलाई थी और उससे पहले चार जुलाई. अभी तक जिन छात्रों ने आवेदन नहीं किया है, वह दिल्ली विश्वविद्यालयल की आधिकारिर वेबसाइट Du.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के बुलेटिन के मुताबिक, स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए अब तक 452644 छात्र आवेदन कर चुके हैं, जबकि 296489 छात्रों ने आवेदन की फीस जमा कर दी है. वहीं, परास्नातक कोर्स के लिए 169623 छात्रों ने आवेदन किया है जबकि 137048 छात्रों ने फीस जमा कर दी है. इसके अलावा एमफिल और पी.एचडी कोर्स के लिए 30719 छात्रों ने आवेदन किए हैं और 19678 छात्रों ने आवेदन फीस का भुगतान किया है.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हुई थी. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल दाखिले की प्रक्रिया में काफी देरी हुई. कोरोना वायरस की वजह से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम देरी से आने की वजह से भी दिल्ली विश्वविद्यालय इतनी देरी दाखिला प्रक्रिया शुरू की.
डीयू में दाखिला के लिए ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
- एडमिशन 2020 पर क्लिक करें.
- यहां तीन तरह के कोर्स दिए गए हैं यूजी एडमिशन, पीडी एडमिनश और एमफिल/पीएचडी एडमिशन
- इनमें से जिस भी कोर्स में आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. यह आपको एक अलग पेज पर ले जाएगा.
- इसके बाद आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. यहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
- ये जानकारी भरने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा.
- इस एप्लीकेशन नंबर को आप नोट कर लें और आवेदन की पूरी प्रक्रिया को फिल कर आपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- आप एक आईडी से अधिकतम तीन कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI