दिल्ली यूनिवर्सिटी में सोमवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम के लिए 100% बेस्ट-4 विषयों के स्कोर के साथ सोमवार शाम 5 बजे तक 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. गौरतलब है कि इनमें से एक को छोड़कर सभी परफेक्ट स्कोरर केरल से हैं.
कॉलेज में इस कोर्सेज में प्रथम वर्ष की 20 सीटें हैं, और दिल्ली विश्वविद्यालय नियमों के तहत कटऑफ क्राइटेरिया को पूरा करने वाले किसी भी छात्र को वापस नहीं भेजा जा सकता है.
पहले दिन 2200 से ज्यादा आवेदनों को दी गई मंजूरी
बता दें कि डीयू ने एडमिशन के पहले दिन 2200 से ज्यादा आवेदनों को मंजूरी दी. टॉप कॉलेजों में केरल राज्य बोर्ड से 100% मार्क्स के साथ बड़ी संख्या में आवेदकों ने रिपोर्ट की. गौरतलब है कि हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान कोर्स इस साल डीयू में उन 10 प्रोग्राम में से एक है जिसमें अनारक्षित सीटों के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 100% रही है.
कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट फैकल्टी के एक मेंबर ने बताया कि, “हमें 33 अनारक्षित उम्मीदवारों, 62 ओबीसी उम्मीदवारों, 4 एससी उम्मीदवारों और 3 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों से 100% स्कोर आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो या तो अप्रूव हैं या अप्रूव होने की प्रक्रिया में हैं. इनमें से एक को छोड़कर सभी केरल राज्य बोर्ड से हैं. ”
मिरांडा हाउस को भी केरल बोर्ड के परफेक्ट स्कोर वाले छात्रों के आवेदन मिले
वहीं मिरांडा हाउस ने किसी भी कोर्स के लिए कटऑफ को 100% निर्धारित नहीं करने का फैसला किया था, राजनीति विज्ञान के लिए सबसे ज्यादा 99.75% कटऑफ था. लेकिन कॉलेज को केरल बोर्ड से फिर से परफेक्ट स्कोर वाले छात्रों से कई आवेदन प्राप्त हुए हैं.
प्रिंसिपल बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा कि, “हम आवेदन को प्रोसेस कर रहे हैं और मैंने अब तक लगभग 100 को मंजूरी दे दी है. पहले दिन इसे अच्छा रिस्पोंस मिला है. राजनीति विज्ञान कार्यक्रम में, मेरा मानना है कि हमें केरल बोर्ड से 100% के साथ लगभग 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. ”
ये भी पढ़ें
AP ECET 2021:आंध्र प्रदेश ECET 2021 का रैंक कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE Advanced 2021: प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को होगी जारी, यहां चेक करें लेटेस्ट अपेडट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI