DU UG Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन के लिए लगभग 29086 आवेदन प्राप्त हुए हैंजिसमें 2103 छात्रों ने शुल्क का भुगतान करके एडमिशन प्रक्रिया पूरी की है. कॉलेजों में प्रिंसिपल्स द्वारा 2593 आवेदनों को मंजूरी दी गई है. डीयू (DU) ने 9 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in  पर सभी कोर्सेज और कॉलेजों के लिए सेकंड कट-ऑफ 2021 जारी की थी और विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किए गए विभिन्न प्रोग्राम्स में एडमिशन प्रक्रिया भी 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.


सेकेंड लिस्ट के तहत 14 अक्टूबर तक होगा एडमिशन
छात्रों के लिए विड्रॉल विंडो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. डीयू के कॉलेज सेकेंड लिस्ट के तहत 14 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक छात्रों को दाखिले की मंजूरी देंगे. छात्र 15 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. जिन छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट के तहत प्रवेश के लिए आवेदन किया थावे अब उस कॉलेज से अपना प्रवेश वापस ले सकते हैं जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है.


डीयू एडमिशन 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • कॉलेज और प्रोग्राम का चयन करें.

  • डैशबोर्ड से प्रोग्राम + कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन करें.

  • डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें.

  • कॉलेज जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन वेरीफाई करेंगे.

  • एडमिशन कंफर्मेशन के लिए शुल्क का भुगतान करें


डीयू एडमिशन 2021 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स



  • कक्षा 10 सर्टिफिकेट

  • कक्षा 12 सर्टिफिकेट

  • कम्पीटेंट इश्यू ऑफिसर द्वारा जारी रेलिवेंट रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो).

  • खेल / ईसीए कोटा के तहत एडमिशन के लिए अपेक्षित सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (यदि लागू हो).

  • फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंसपैन कार्डमतदाता पहचान पत्रपासपोर्ट या स्कूल पहचान पत्र).


UG सेकेंड राउंड एडमिशन प्रक्रिया 14 अक्टूबर को होगी खत्म


डीयू की दूसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की प्रक्रिया 14 अक्टूबर को खत्म होगी. गौरतलब है कि डीयू एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए लगभग 70,00 सीटों पर एडमिशन आयोजित कर रहा हैडीयू पहली कट-ऑफ सूची के माध्यम से 36 हजार 130 छात्रों ने विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लिया है. विश्वविद्यालय को प्रवेश प्रक्रिया के पहले राउंड में कुल 60904 आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के बादडीयू सीटों की उपलब्धता के आधार पर तीन और कट-ऑफ लिस्ट और स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा.


ये भी पढ़ें:


SBI PO Recruitment 2021: एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2056 पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका


IAS Success Story: इस रणनीति की बदौलत पहले ही प्रयास में Satyam Gandhi को यूपीएससी में मिली सफलता, जानें जरूरी बातें



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI