दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है और लेटेस्ट अपडेट के अनुसार उम्मीद है कि एकेडमिक ईयर 2021-22 लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रक्रिया जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त 2021 के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी.


डीयू एडमिशन की तारीखों और प्रक्रिया की घोषणा करने के लिए तैयार


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डीयू के वाइस चांसलर पीसी जोशी ने  बताया है कि विश्वविद्यालय इस वर्ष के लिए प्रवेश की तारीखों और प्रक्रिया की घोषणा करने के लिए तैयार है. हालांकि डीयू केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( CUCET) पर निर्णय की प्रतीक्षा कर रहा है जोकि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही डीयू केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने का भी इंतजार कर रहा है और उम्मीद है कि सीबीएसई 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर कर देगा.


अगले हफ्ते PG और PhD कोर्सेस में प्रवेश की तारीखें घोषित होंगी


रिपोर्ट के अनुसार डीयू अगले सप्ताह पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश की तारीखों और प्रोसेस की भी घोषणा करेगा. इन तारीखों की घोषणा करने के लिए DU को इस बात का ध्यान रखना होगा कि विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा  DUET और CUCET पर UGC जो भी निर्णय लेता है  उसका संचालन कब कर सकेगा.


UGC के फैसले के साथ जाएगा डीयू


रिपोर्ट के अनुसार वाइस चांसलर ने ये भी कहा है कि अगर UGC ने फैसला किया कि CUCET आयोजित किया जाएगा, तो डीयू भी इसी फैसले के साथ जाएगा. हालांकि अगर यूजीसी सीयूसीईटी आयोजित नहीं करने का फैसला लेता है तो डीयू एडमिशन के लिए अपने मेरिट-बेस्ड फॉर्मेट को फॉलो करेगा. इसके अलावा कुछ अन्य निर्णय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए के फैसले के बाद ही लिए जाएंगे और घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


School Reopening Update: बिहार, हरियाणा सहित किन राज्यों में स्कूल खोले जाने का एलान हो चुका है, जानिए


CBSE Board Results 2021: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के नतीजे कब घोषित किए जाएंगे, जानिए लेटेस्ट अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI