DU Admission 2021: पीजी, PhD, M.Phill प्रोग्राम्स के रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, DUET की अंतिम तारीख भी आज
दिल्ली यूनिवर्सिटी 21 अगस्त 2021 यानी आज पोस्टग्रेजुएट (PG), पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर रहा है. DU PG एप्लीकेशन विंडो 26 जुलाई को खोली गई थी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी या DU 21 अगस्त 2021 को यानी आज पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट (DUET), पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम के लिए आवेदन की लास्ट डेट भी आज ही है. छात्रों को इस साल पीजी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था. DU PG एप्लीकेशन विंडो 26 जुलाई को खोली गई थी.
छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था
यूनिवर्सिटी ने डीयू एडमिशन प्रोसेस को परेशानी मुक्त बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया था. ओपन सेशन में एडमिशन और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के संबंध में छात्रों की कंफ्यूजन को दूर किया गया. प्रवेश पोर्टल ने विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को घरों से ही प्रवेश फॉर्म भरने, शुल्क का भुगतान करने और बिना किसी समस्या के डिटेल्स की जांच करने की सुविधा प्रदान की.
एंट्रेंस एग्जाम वाले कोर्सेज की संख्या बढ़ाई गई
इसके साथ ही डीयू के उन कोर्सेज की संख्या जिनके लिए इस साल प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, उन्हें नौ से बढ़ाकर 13 कर दिया गया है. इस साल से जिन चार नए कोर्सेज के लिए एडमिशन होंगे, वे हैं बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स , और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरेपी. विश्वविद्यालय द्वारा 17 अगस्त को शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, 1 लाख 37 हजार 84 आवेदकों ने पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. लगभग 73 हजार 917 भरे हुए फॉर्म जमा किए जा चुके हैं, जबकि 20 हजार 590 फॉर्म अधूरे थे.
DU PG, Ph.D, M.Phill प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले DU पीजी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं.
- कॉन्टेक्ट डिटेल्स- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का यूज करके रजिस्ट्रेशन करें.
- निर्धारित फॉर्मेट में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- डीयू पीजी आवेदन पत्र भरें
- फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें
- प्रवेश मानदंड, पाठ्यक्रम का नाम और परीक्षा केंद्र चुनें
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें
ये भी पढें
GUJCET Result 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम आज, इन 5 स्टेप्स से करें डाउनलोड
NEET 2021: NTA ने नीट यूजी 2021 के एग्जाम सेंटर सिटी घोषित किए, 9 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI