दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी, पीएचडी और एमफिल आदि कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर 41 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.


PG, एमफिल, पीएचडी कोर्सेस में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 21 अगस्त है


गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 26 जुलाई को PG कोर्सेस, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में  20 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी. आंकड़ों के अनुसार लगभग 5 हजार 971 उम्मीदवारों ने एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए गुरुवार शाम 5 बजे तक पंजीकरण कराया था. वहीं पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 41हजार 563 थी. उम्मीदवार ध्यान दें कि PG, एमफिल और पीएचडी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 21 अगस्त है.


पीजी कोर्सेस में दो तरीके से एडमिशन दिया जाएगा


बता दें कि डीयू में कुछ पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए दोनों विकल्प हैं. यानी 50 प्रतिशत सीटों पर एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन होंगे और बाकी की सीटों पर मेरिट बेस पर एडमिशन दिया जाएगा. अगर किसी कैंडिडेट ने डीयू से ही ऑनर्स कोर्स में ग्रेजुएशन की है तो वह मेरिट बेस्ड सीटों के आधार पर एडमिशन के लिए एलिजिबल है. वहीं अगर कोई छात्र डीयू से बाहर का है तो उसे केवल एंट्रेंस बेस्ड प्रक्रिया के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा.


UG कोर्सेस के लिए 2 अगस्त 2021 से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


पीजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए भी 2 अगस्त 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इच्छुक कैंडिडेट्स 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि अंडरग्रेजुएट के 12 कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी.


ये भी पढ़ें


Assam HSLC 10th Result 2021: आज 11 बजे आएगा असम बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक


MBOSE 12th Result 2021: आज 11 बजे घोषित होगा मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, यहां करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI