सीबीएसई और सीआईएसई की 12वीं की परीक्षा कैंसल हो चुकी है और अब जल्द ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. बहरहाल अब बारी दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस की है. छात्र भी डीयू द्वारा एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए 15 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ये बात गुरुवार को विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही है.


अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के मद्देनजर सीबीएसई और सीआईएसई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है. अब अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया को फाइनल रूप देने के लिए एडमिशन कमेटी और यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल के साथ चर्चा की जाएगी.

डीयू के 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने की संभावना
वहीं डीयू के एडमिशन चेयरमैन राजीव गुप्ता ने कहा कि, “ विश्वविद्यालय के 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की संभावना है. हम अनुमान लगा रहे हैं कि तब तक ज्यादातर बोर्ड ने केवल यह तय कर लेंगे कि वे क्या करने जा रहे हैं, बल्कि अपने परिणाम भी घोषित कर देंगे.”
गौरतलब है कि हर साल, विश्वविद्यालय के कॉलेज कोर्सेस के लिए कट-ऑफ घोषित करते हैं मानदंडों को पूरा करने वाले स्टूडेंट्स संबंधित कॉलेजों में आवेदन करते हैं.

CUCET पर भी एजुकेशन मिनिस्ट्री के फैसले का इंतजार
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) पर भी शिक्षा मंत्रालय के फैसले का इंतजार है.  गुप्ता ने कहा, "मंत्रालय जो कहेगा, हम उसका पालन करेंगे. हम उनके दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं." पिछले साल, महामारी की पहली लहर के कारण प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की गई थी.


ये भी पढ़ें


असम: CBSE के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किए जाने के बाद असम 12वीं की परीक्षा पर लिया जाएगा फैसला- CM


DSSSB TGT Recruitment 2021: 5500 TGT के पदों के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI