DU Admission 2021: डीयू में UG कोर्सेस में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 5 प्वाइंट्स में समझें एडमिशन प्रोसेस
DU Admission 2021: इस साल, यूजी कोर्सेस के लिए डीयू कट ऑफ मार्क्स 100% तक रहने की संभावना है. दरअसल कई छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड के परिणामों में 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं.
![DU Admission 2021: डीयू में UG कोर्सेस में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 5 प्वाइंट्स में समझें एडमिशन प्रोसेस DU Admission 2021: Registration starts from today for admission in UG courses in DU, understand the admission process in 5 points DU Admission 2021: डीयू में UG कोर्सेस में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 5 प्वाइंट्स में समझें एडमिशन प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/723a1303e52c3ec1aa937e944f41b7d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. छात्र डीयू के एडमिशन पोर्टल entry.uod.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है. अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन ज्यादातर मेरिट बेस्ड होते हैं यानी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है हालांकि कुछ कोर्सेस में छात्रों को एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दिया जाता है. UG मेरिट बेस्ड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त से 31 अगस्त तक होगा.
UG कोर्सेस के लिए डीयू कट ऑफ काफी ऊपर रहने की संभावना
बता दें कि इस साल, यूजी कोर्सेस के लिए डीयू कट ऑफ मार्क्स हायर होने की संभावना है दरअसल कई छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड के परिणामों में 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं.
डीयू एडमिशन 2021 प्रक्रिया की ये हैं हाइलाइट्स
1-दिल्ली यूनिवर्सिटी कई राउंड में एडमिशन कंडक्ट करेगा. प्रत्येक राउंड के एंड में कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि पिछले साल, टॉप कॉलेजों ने पहले और दूसरे राउंड के बाद एडमिशन बंद कर दिया था, जिनमें से कई ने सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्सेस के लिए 100 कट ऑफ अंक निर्धारित किए थे. यूनिवर्सिटी में UG सीटों की कुल संख्या 65 हजार है और PG सीटों की कुल संख्या 20 हजार है. पहली कट ऑफ लिस्ट 7 से 10 सितंबर के बीच जारी की जाएगी.
2- एडमिशन प्रोसेस में छात्रों की मदद के लिए डीयू एडमिशन ब्रंच, वेबिनार आयोजित कर रहा है. ऐसा ही एक सेशन पहले भी आयोजित किया जा चुका है और छात्र डीयू की वेबसाइट पर आगामी वेबिनार की तारीखें जान सकते हैं. डीयू ने कहा था, “इसके अलावा, चैट-बॉट और ईमेल के रूप में कंप्यूटर बेस्ड हेल्प डेस्क भी उम्मीदवारों के सवालों के जवाब देने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे.”
3- अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन पिछले साल की तरह मेरिट बेस्ड होगा. इस साल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और रजिस्ट्रेशन फीस में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2021-22 में कुल 13 कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि डीयू हर साल सिर्फ 9 कोर्सेस में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करता है लेकिन हर वर्ष से चार नए कोर्सेस में भी डीयू एंटरेंस टेस्ट के जरिए एडमिशन दिया जाएगा. इस साल से जिन चार नए कोर्सेस के लिए एंट्रेंस होगा, उनमें बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरेपी शामिल हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है.
4-एक कॉलेज की कुल इनटेक कैपिसिटी का कम से कम एक प्रतिशत एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ECA) और खेल कोटा के माध्यम से शामिल होने वाले छात्रों द्वारा रिप्रेजेंट किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने कहा है कि एक कॉलेज ECA और स्पोर्ट्स कोटा का यूज करके अपनी कुल इनटेक स्ट्रेंग्थ के 5 प्रतिशत तक छात्रों को प्रवेश दे सकता है.
5- डीयू ने कहा कि वह देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस साल ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा दाखिले के लिए ट्रायल नहीं करा सकता है. डीयू के बयान के अनुसार, “इन सुपरन्यूमेरी सीटों के तहत एडमिशन आवेदकों की मेरिट/पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट के आधार पर दिया जाएगा. केवल इस वर्ष के लिए, आवेदकों को पिछले चार वर्षों (1 मई 2017 - 30 अप्रैल 2021) के सर्टिफिकेट्स अपलोड करने की अनुमति होगी."
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)