दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 9 अक्टूबर  2021 यानी आज अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर रही है. सभी कॉलेज विभिन्न कोर्सेज के लिए अपनी इंडीविजुअल कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे और विश्वविद्यालय द्वारा एक कंसोलिडेटेड लिस्ट जारी की जाएगी.
अगर स्टूडेंट पहली कट-ऑफ लिस्ट में किसी कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं और दूसरी लिस्ट में ज्यादा पसंदीदा कॉलेज के लिए क्वालीफाई होते हैं, तो उन्हें पहले कॉलेज से अपना एडमिशन वापस लेना होगा और दूसरे में आवेदन करना होगा. विश्वविद्यालय द्वारा अब तक लिस्टेड फाइनल पांचवी कट-ऑफ लिस्ट की तारीख 8 नवंबर हैं. ये लिस्ट तब जारी की जाएगी अगर सीटें उपलब्ध रहती हैं.


1 अक्टूबर को पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई थी
विश्वविद्यालय द्वारा एक अक्टूबर को जारी पहली कट ऑफ लिस्ट में सात कॉलेजों ने 10 प्रोग्राम्स में छात्रों को एडमिशन देने के लिए 100 प्रतिशत मार्क्स मांगे थे. पिछले साल, केवल एक कॉलेज लेडी श्री राम (LSR) ने तीन कोर्सेज के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ जारी किया था.


पहली लिस्ट के बाद ही कई टॉप प्रोग्राम में एडमिशन हो सकते हैं बंद
इस साल सभी कॉलेजों के 94 कार्यक्रमों की कट ऑफ 99 प्रतिशत या इससे अधिक है. बढ़े हुए बोर्ड परिणामों के कारण डीयू को इस साल विभिन्न स्कूल बोर्डों से 100 प्रतिशत वाले 9,200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि पहली लिस्ट के बाद ही कई टॉप प्रोग्राम में एडमिशन बंद हो सकते हैं.


हिंदू कॉलेज में इन प्रोग्राम्स की सीटें हुई फुल
हिंदू कॉलेज दूसरी लिस्ट में शामिल ज्यादातर साइंस प्रोग्राम सहित पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, हिंदी और कुछ अन्य प्रोग्राम्स में एडमिशन नहीं देगा. प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट में अनरिजर्व्ड कैटेगिरी के लगभग सभी कोर्स बंद रहेंगे. प्रो श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि, "हम राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), इतिहास (ऑनर्स), हिंदी (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम, फिलासफी (ऑनर्स), आदि और लगभग सभी साइंस कोर्सेज में एडमिशन बंद कर देंगे. मुझे लगता है कि हमारे पास बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीकॉम (ऑनर्स), में केवल सीटें बची होंगी. “


मिरांडा हाउस में पॉलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री कोर्सेज की सभी सीटें भरी
शिक्षा मंत्रालय द्वारा मिरांडा हाउस को देश में बेस्ट कॉलेज का दर्जा दिया गया है.इस कॉलेज में भी  पॉलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जूलॉजी कोर्सेज के लिए दूसरी कट ऑफ नहीं होगी. हालांकि  सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, अर्थशास्त्र और बीए प्रोग्राम के कुछ कॉम्बिनेशन जैसे कोर्सेज में सीटें बची रहेंगी.


ये भी पढ़ें


FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 


CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI