दिल्ली यूनिवर्सिटी बचे हुए अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में मेरिट बेस्ड प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के कम से कम एक हफ्ते पहले यानी जुलाई के तीसरे सप्ताह में एंट्रेंस बेस्ड एग्जाम और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है.  ये जानकारी डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 जून को सभी राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक कक्षा 12 के आंतरिक मूल्यांकन परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था और उन्हें अपनी इवैल्यूएशन स्कीम को तैयार करने और नोटिफाइड करने के लिए 10 दिन का समय दिया था.


पहले फेज में 9 एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस के लिए होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू


डीयू एडमिशन के चेयरमैन राजीव गुप्ता ने पीटीआई को कहा, 'हम जुलाई के तीसरे सप्ताह तक (प्रवेश के लिए) पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि हम नौ एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले चरण में शुरू कर सकते हैं. इसके बाद मेरिट बेस्ड कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. इन दोनों चरणों के बीच गैप एक सप्ताह या 10 दिनों से ज्यादा नहीं होगा.” हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी संभावना है कि सभी राज्य बोर्ड 31 जुलाई तक कक्षा 12 के परिणाम घोषित नहीं करेंगे.


डीयू ने समोवार को एक साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया


इसके साथ ही डीयू ने सोमवार को अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया. इसमें कहा गया है कि पिछले साल कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की गई थी और छात्रों को कॉलेजों या विभागों का बिल्कुल भी दौरा नहीं करना पड़ा था. विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया, एडमिशन लिस्ट चेक करने से लेकर फीस का भुगतान आदि घरो से किया गया. विश्वविद्यालय ने कहा कि दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन किया गया था.


"इसके साथ ही ये कहा गया कि विश्वविद्यालय ने अपने संसाधनों और विशेषज्ञता के साथ, कोरोना की चुनौतियों का सामना करने के लिए तरीके तैयार किए और हर कदम पर उचित समाधान पेश किया. "


ये भी पढ़ें


Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स


WB Civil Services Exam 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विसेस 2021 की रिवाइज्ड एग्जाम डेट घोषित, चेक करें शेड्यूल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI