DU UG Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत 13 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है. अब तक विश्वविद्यालय को 1.15 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. पहली लिस्ट के तहत 36 हजार 130 छात्रों ने एडमिशन लिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार 13552 छात्रों ने फीस का भुगतान किया है जबकि 7245 आवेदन प्रिंसिपल्स द्वारा स्वीकृत किए गए हैं. पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत 4 अक्टूबर को एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से विश्वविद्यालय को अब तक कुल 1 लाख 15 हजार 490 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
डीयू एडमिशन 2021 तारीखें
- दूसरी कट-ऑफ के तहत कॉलेजों द्वारा पूरे किए जाने वाले अप्रूवल की तारीख- 14 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे तक
- दूसरी कट-ऑफ सूची के लिए उम्मीदवारों द्वारा शुल्क भुगतान- 15 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक
- डीयू की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी होने की तारीख- 16 अक्टूबर 2021
- तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत डीयू में एडमिशन- 18 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में ज्यादातर कोर्सेज की सीटें भरी
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन के प्रिंसिपल डॉ. बबली मोइत्रा सराफ के अनुसार, कई कोर्सेज में ज्यादातर अनारक्षित सीटें भर चुकी हैं, जबकि बीए (ऑनर्स) संस्कृत के तीसरी लिस्ट में खुले रहने की संभावना है. कॉलेज ने पहली लिस्ट में 1300 से ज्यादा सीटों में से लगभग आधी भर दी हैं, जबकि कुल संख्या अब 900 हो गई है. बुधवार को आवेदन की आखिरी तारीख थी जबकि गुरुवार यानी आज कॉलेजों को मंजूरी देने का आखिरी दिन होगा. शुक्रवार को शुल्क भुगतान करने का अंतिम दिन है.
हिंदू कॉलेज में तीसरी लिस्ट में जनरल कैटेगिरी के लिए कोर्स बंद
हिंदू कॉलेज के प्रवेश संयोजक मनीष कंसल ने कहा कि कॉलेज में एडमिशन की कुल संख्या 1843 तक पहुंच गई है. उन्होंने आगे कहा, "हमने बी कॉम (ऑनर्स) में अनारक्षित सीटों को भर दिया है, जबकि बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में लगभग सात सीटों का अंतर है. हमने बी कॉम (ऑनर्स) में 79 सीटों के मुकाबले 101 दाखिले लिए हैं और इनमें से 75 दाखिले अनरिजर्व्ड कैटेगिरी में हैं. जिसमें 31 सीटें हैं. तीसरी लिस्ट में जनरल कैटेगिरी के लिए कोर्स बंद होने की संभावना है, जबकि अर्थशास्त्र (ऑनर्स) खुला हो सकता है.
आर्यभट्ट कॉलेज में भी कई कोर्स की सीटों पर एडमिशन बंद
आर्यभट्ट कॉलेज में अंग्रेजी (ऑनर्स), इतिहास (ऑनर्स), कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स), गणित (ऑनर्स), इकोनॉमिक्स (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम सेकंड लिस्ट में बंद होने की संभावना है. इन विषयों में एडमिशन पहले ही सीट लिमिट को क्रॉस कर चुके हैं. राजधानी कॉलेज में दो लिस्ट के तहत 788 दाखिले हुए हैं, जिनमें 565 को दूसरी लिस्ट के तहत प्रिंसिपल ने मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: बिना कोचिंग के Saloni Verma ने यूपीएससी में हासिल की सफलता, जानें जरूरी बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI