DU Admission 2023: UG एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल लांच, ऐसा करना है अप्लाई, ये है रजिस्ट्रेशन फीस
DU Launches Admission Portal: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सीएसएएस पोर्टल लांच कर दिया है. इन आसान स्टेप्स से कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है.
![DU Admission 2023: UG एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल लांच, ऐसा करना है अप्लाई, ये है रजिस्ट्रेशन फीस DU Admission 2023 Delhi University Launches CSAS Portal For Admission to UG Classes Apply At ugadmission.uod.ac.in DU Admission 2023: UG एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल लांच, ऐसा करना है अप्लाई, ये है रजिस्ट्रेशन फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/cfba4d74724b7c0a50179fb2eef4ed921686730308054140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi University Launches CSAS Portal For UG Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा जानकारी ये है कि एडमिशन के लिए सीएसएएस पोर्टल खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो डीयू के विभिन्न यूजी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हों, वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एकेडमिक सेशन 2023-24 में एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. डीयू में कुल 68 कॉलेजों में 78 यूजी प्रोग्राम हैं और जिनमें 71,000 सीटें हैं. इनके लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ugadmission.uod.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर New Registration का कॉलम दिया होगा अगर आप पहली बार पोर्टल विजिट कर रहे हैं तो. इसे क्लिक करें और भरें.
- अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर साइन इन करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हों, वे सब अपलोड करें.
- अब अपने डिटेल्स को डीयू के एप्लीकेशन फॉर्म से वैरीफाई करें.
- अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे काम आएगी.
सीयूईटी के स्कोर के बेस पर होगा एडमिशन
डीयू के विभिन्न कोर्सेस में कैंडिडेट्स का एडमिशन सीयूईटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के बेसिस पर होगा. कैंडिडेट का नाम, फोटोग्राफ और सिग्नेचर सीयूईटी पोर्टल से लिया जाएगा जिसे बदला नहीं जा सकता.
देनी होगी इतनी फीस
दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को वन टाइम नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी. यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए फीस 250 रुपये है. जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए फीस 100 रुपये है. कैंडिडेट्स सबी तरह के कम्यूनिकेशन, अपडेट और शेड्यूल के लिए एडमिशन वेबसाइट, अपनी ईमेल और डैशबोर्ड देखते रहें.
इस डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म.
यह भी पढ़ें: MHT CET 2023 काउंसलिंग की तारीखें घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)