DU Admission 2020: थर्ड कट ऑफ लिस्ट पर दाखिले आज से शुरू, अब तक 82 प्रतिशत से ज्यादा सीटें भरीं
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर दाखिला लेने के लिए 82% से ज़्यादा सीटें पहली और दूसरी कट ऑफ लिस्ट में भर गई थीं. पहली कट ऑफ लिस्ट में 35,500 सीटों पर दाखिले हुए और दूसरी कट ऑफ लिस्ट पर 22,147 छात्रों ने दाखिले लिए.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से थर्ड कट ऑफ लिस्ट पर दाखिले शुरू हो गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर कल तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी हुई थी. जिन छात्रों का नाम कट ऑफ लिस्ट में शामिल हैं वे 28 अक्टूबर शाम पांच बजे तक दाखिला ले सकेंगे. हालांकि फीस भरने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है.
तीसरी कट ऑफ लिस्ट आने से पहले ही स्नातक स्तर पर कई कोर्स में सीटें भर चुकी हैं. डीयू ने छात्रों को कॉलेज बदलने की इजाजत दी है. इस वजह कुछ कोर्स में फिर से सीटें खाली हुई हैं, जहां छात्र आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले शनिवार को दूसरी कट ऑफ सूची जारी की थी.
इन कॉलेजों में सीटें हैं खाली
नॉर्थ कैंपस स्थित प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज ने अपने बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स की कट ऑफ को 97.75 से घटाकर 97 कर दिया है. बीकॉम ऑनर्स और इंग्लिश ऑनर्स जैसे कोर्स के लिए दाखिला ज़्यादातर कॉलेजों में बंद हो गए हैं. साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए केमिस्ट्री और जूलॉजी के अलवा सभी कोर्स में सीटें भर जाने से दाखिले नहीं हो रहे हैं.
दौलत राम कॉलेज ने तीसरी कट ऑफ लिस्ट रिलीज की है जिसके मुताबिक बीए इंग्लिश ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए 96 प्रतिशत, बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए 96.75 प्रतिशत मांगे गए हैं. साइंस स्ट्रीम की छात्राओं के लिए भी दौलत राम में अभी सीटें बची हैं. बीएससी जूलॉजी ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए 95.33, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री के लिए 95 , बीएससी ऑनर्स बॉटनी में दाखिले के लिए 92.33 प्रतिशत मांगे गए हैं.
82 फीसदी से ज्यादा सीटें भरी
जीसस एंड मेरी कॉलेज के केवल तीन कोर्स में दाखिले का अवसर बाकी है. हिन्दी ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए हिन्दी और अंग्रेजी में 68 फीसदी अंक अनिवार्य है. हेल्थकेयर मैनेजमेंट में दाखिला लेने के लिए 82% और रिटेल मैनेजमेंट और आईटी में दाखिला लेने के लिए भी 82% मांगे गए हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर दाखिला लेने के लिए 82% से ज़्यादा सीटें पहली और दूसरी कट ऑफ लिस्ट में भर गई थीं. पहली कट ऑफ लिस्ट में 35,500 सीटों पर दाखिले हुए और दूसरी कट ऑफ लिस्ट पर 22,147 छात्रों ने दाखिले लिए. इस साल, कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है.
ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाएं.
Open Book Examination: क्या होती है ओपन बुक परीक्षा? आइये जानें विस्तार से
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI