DU Admission 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय 2022-23 शैक्षणिक सत्र में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) के जरिए दाखिला लेने पर विचार कर रही है. यह तैयारी यूजीसी के हाल ही में दिए गए दिशानिर्देश के बाद की जा रही है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की ओर से कोई फैसला ले लिया जाएगा.
कार्यकारी परिषद और अकैडमिक परिषद के सामने जाएगा प्रस्ताव
अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए प्लान पर कोई फैसला लेने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही चर्चा करेगी. इसके लिए एक प्रस्ताव यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद और अकैडमिक काउंसिल के सामने रखा जाएगा और इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. यूजीसी इसे लेकर डीयू को पत्र भेज चुकी है. ऐसे में फैसला भी जल्द होने की उम्मीद है.
कई अधिकारी हैं इसके विरोध में
वहीं एडमिशन के इस कॉन्सेप्ट को लेकर डीयू के अफसरों में विवाद की स्थिति बन गई है. चर्चा है कि कुछ प्रोफेसर और एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर इसके विरोध में हैं. वो इस तरह के एंट्रेंस की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ टीचर्स इसके फेवर में हैं.
क्या होगा फायदा
अगर यह पैटर्न लागू होता है तो डीयू में दाखिले के लिए हाई कट-ऑफ लिस्ट का पंगा खत्म हो जाएगा. अभी दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कॉलेजों की कट-ऑफ लिस्ट बहुत हाई जाती है. ऐसे में कई अच्छे बच्चे जिनके मार्क्स भी ठीक होते हैं, लेकिन कुछ पर्सेंटेज की वजह से बेहतर कॉलेज में दाखिले से चूक जाते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI