नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन तक कन्फूजन में रहते हैं. स्टूडेंट्स की कन्फूजन दूर करने के लिए एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के Deputy Dean Students Welfare गुरप्रीत सिंह टुटेजा से खास बातचीत की. गुरप्रीत ने दिए स्टूडेंट्स के मन में उठने वाले हर सवाल के जवाब.


Q.1 एक फॉर्म से कितने कोर्सेस में अप्लाई किया जा सकता है ?
A.1 एक फार्म से बहुत सारे कोर्सेस में अप्लाई किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपके पास कोर्स सिलेक्ट करने का ऑप्शन मौजूद रहता है न कि कॉलेज. कट ऑफ में जिस कॉलेज में आपके मार्क्स आ रहे हैं, आप उस कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं.


Q.2 दिल्ली के बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन प्रोसेस दिल्ली के स्टूडेंट्स जैसा है या फिर अलग ?
A.2 दिल्ली के बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी एडमिश प्रोसेस वैसा ही है जैसा दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए होता है. लेकिन बाहर के स्टूडेंट्स को एडमिशन के वक्त माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना होता है.


Q.3 पहली कट ऑफ लिस्ट कब तक आने की उम्मीद है ?
A.3 पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जून को आएगी और दूसरी कट ऑफ लिस्ट 24 जून को आएगी.


Q.4 क्या स्टीफंस और जीसस एंड मैरी के लिए भी बाकी कॉलेजों के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?
A.4 सेंट स्टीफंस, जीसस एंड मैरी और चारों खालसा कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अलग से रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको डीयू वाले रजिस्ट्रेशन का भी नंबर देना होगा. चारों खालसा कॉलेज के लिए एक साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.


Q.5 एक से ज्यादा कोर्सेस में अप्लाई करने की फीस अलग-अलग है या एक है ?
A.5 एक से ज्यादा कोर्सेस में अप्लाई करने की फीस अलग-अलग नहीं है, आप रजिस्ट्रेशन करते वक्त एक साथ कई कोर्सेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपए है और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 75रुपए.


Q.6 कट ऑफ में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी या कमी हो सकती है ?
A.6 कट ऑफ में बढ़ोतरी और कमी को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता.


 Q.7 क्या यूनिवर्सिटी ने कोई नया कोर्स शुरू किया है ?
A.7 इस साल यूनिवर्सिटी ने कोई नया कोर्स शुरू नहीं किया है. लेकिन यूनिवर्सिटी ने कई कॉलेजों में फिजिक्स, साइकॉलजी और अन्य कई कोर्स बढ़ाए हैं, इस वजह से 2000 तक सीटें बढ़ने की उम्मीद है. अभी डीयू में यूजी की 54000 सीटें हैं.


 Q.8 यूनिवर्सिटी के कौन से कोर्स सबसे पॉपुलर माने जाते हैं ?
A.8 यूनिवर्सिटी के सभी कोर्स अच्छे और पॉपुलर हैं.


Q.9 एडमिशन के वक्त स्टूडेंट्स को कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखने होंगे ?
A.9 कट ऑफ से अपने मार्क्स मिलाने के बाद जब आप एडमिशन लेने जाते हैं तब आपके पास इन डॉक्‍यूमेंट्स का होना जरूरी है




  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो.



  • दसवीं क्लास का सर्टिफिकेट/मार्कशीट.



  • 12वीं क्लास का प्रोविजनल सर्टिफिकेट.



  • 12 क्लास का कैरेक्टर सर्टिफिकेट.



  • 12 क्लास की मार्कशीट.



  • जाति प्रमाण पत्र ( अगर लागू हो तो)



  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (दूसरे राज्यों से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए)



  • ये सभी डॉक्‍यूमेंट्स सेल्फ अटेस्डेट होने चाहिए



  • एडमिशन के वक्त आपके सभी ओरिजनल डॉक्‍यूमेंट्स भी जमा किए जाएंगे.


Q.10 ECA और स्पोर्ट्स कोटे के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहे हैं ?
A.10 ECA और स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. आप ज्यादा जानकारी के लिए http://www.du.ac.in/du/ पर जाएं.


दिल्ली यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्सेस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू हो चुका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल से रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है. रजिस्ट्रेशन 22 मई से 12 जून तक होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 9 कोर्सेस में एडमिशन एंट्रेंस के आधार पर होत हैं. इन 9 कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरू होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी पहली कट ऑफ 20 जून को निकालेगी.


कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
डीयू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.




  • पासपोर्ट साइज फोटो.

  • स्‍कैन सिग्‍नेचर.

  • 10वीं का सर्टिफिकेट/मार्कशीट (स्‍कैन)

  • 12वीं की मार्कशीट (स्‍कैन)


जिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट नहीं आया है वे रिजल्ट आने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वैसे स्टूडेंट्स के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए 12 जून तक का समय है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI