DU PG Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एफिलेटेड कॉलेजेस में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन बस कुछ ही दिनों में आरंभ हो जाएंगे. ऑफीशियल नोटिस में दी जानकारी के अनुसार पीजी कोर्सेस में एडमिशन आरंभ करने के लिए तारीख तय की गई है 18 नवंबर 2020. जो कैंडिडेट इस साल डीयू के विभिन्न पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हों, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है की कैंडिडेट्स को एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट और मेरिट के आधार पर मिलेगा.
अगर कैंडिडेट्स का फाइनल ईयर का रिजल्ट अभी डिक्लेयर नहीं हुआ है तभी भी उन्हें पीजी कोर्सेस में प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा. ऐसा एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस के साथ ही होगा क्योंकि मेरिट के लिए अंकों का होना जरूरी है. इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – www.du.ac.in.
महत्वपूर्ण तारीखें –
पहली मेरिट लिस्ट के अंतर्गत एडमिशन होने की तारीख – 18 नवंबर से 20 नवंबर 2020
पहली मेरिट लिस्ट के अंतर्गत पेमेंट करने की अंतिम तारीख – 23 नवंबर 2020
दूसरी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत एडमिशन होने की तारीख – 25 से 27 नवंबर 2020
दूसरी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत पेमेंट करने की अंतिम तारीख – 30 नवंबर 2020
तीसरी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत एडमिशन होने की तारीख – 02 दिसंबर से 04 दिसंबर 2020
तीसरी मेरिट लिस्ट के अंतर्गत पेमेंट करने की अंतिम तारीख –07 दिसंबर 2020
अन्य जानकारियां –
डीयू पीजी एडमिशंस 2020 के लिए यह भी ध्यान रहे कि मेरिट बेस्ड एडमिशन केवल उन्हीं प्रोग्राम्स में होंगे जिनमें कैंडिडेट के क्वालीफाइंग एग्जाम का रिजल्ट आ गया है. वरना दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा.
अगर दो कैंडिडेट्स के बीच में टाई होता है तो जिसके क्वालीफाइंग एग्जाम में ज्यादा अंक होंगे उसे प्रायॉरिटी दी जाएगी. ऐसा भी नोटिस में बताया गया है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
IAS Success Story: तमाम मुश्किलों के बावजूद नहीं रुके अनुज और तीसरे प्रयास में ऐसे बनें IAS ऑफिसर
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI