DU PG Merit List 2021: डीयू आज जारी करेगा पीजी की पहली मेरिट लिस्ट, इस तरह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना नाम
DU PG Merit List 2021: DU पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए आज (17 नवंबर 2021 को) पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. आइए जानते हैं क्या रहेगा एडमिशन का पूरा शेड्यूल और कैसे देखें मेरिट लिस्ट.
DU PG Merit List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले का इंतजार आज से खत्म हो जाएगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आज (17 नवंबर 2021 को) पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट के तहत दाखिले की प्रक्रिया 18 से 22 नवंबर तक चलेगी. स्टूडेंट्स डीयू की वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं क्या रहेगा एडमिशन का पूरा शेड्यूल और कैसे देख सकते हैं मेरिट लिस्ट.
इस तरह चेक करें मेरिट लिस्ट
पीजी कोर्स में दाखिले के लिए सबसे पहली प्रक्रिया मेरिट लिस्ट है. अगर आपका नाम इसमें आएगा तो ही आप आगे के प्रोसेस में जा सकेंगे. आप इस तरह मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे.
- सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर DU PG First Merit List 2021 पर क्लिक करें.
- इसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने मेरिट लिस्ट आ जाएगी.
- अब Ctrl+F दबाएं, इसके बाद आप अपना नाम या रोल नंबर टाइप करके सर्च पर क्लिक कर दें. आप चाहें तो एंटर भी मार सकते हैं.
- इसके बाद अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको दिख जाएगा.
क्या होगी दाखिले की पूरी प्रक्रिया
पहली मेरिट लिस्ट के तहत दाखिले की प्रक्रिया 18 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक चलेगी. आपके आवेदन के बाद डीयू के अलग-अलग विभाग और कॉलेज 18 से 22 नवंबर 2021 के बीच आपके आवेदन को वेरिफाई करने के बाद एडमिशन को अप्रूव करेंगे. जिन स्टूडेंट्स का एडमिशन अप्रूव होगा, उन्हें 23 नवंबर 2021 तक फीस जमा करानी होगी.
दूसरी मेरिट लिस्ट 26 नवंबर को
पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट 26 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी. दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 27 से 30 नवंबर 2021 तक चलेगी. स्टूडेंट्स 1 दिसंबर 2021 तक फीस जमा कर सकेंगे. इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट 3 दिसंबर को जारी की जाएगी. इस बार पीजी कोर्स में दाखिले के लिए 1,83,815 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें
UPTET Admit Card 2021: आज जारी किए जा सकते हैं यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI