DU Admissions 2022: सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने चुना BCom, देखें सभी आंकड़ें
Delhi University Admission: शुक्रवार को शाम 7 बजे तक 35,761 उम्मीदवारों ने रामजस कॉलेज में बीकॉम को अपनी पहली पसंद के रूप में लिस्ट किया था.
DU BCom Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 (Delhi University Admission 2022) के दौरान बीकॉम छात्रों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 10 अलग-अलग कॉलेजों में बीकॉम और बीकॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई कराई जाएगी. अधिकतर उम्मीदवारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश कार्यक्रम में बीकॉम (B.Com) को एडमिशन के लिए प्रायोरिटी दी है.
शुक्रवार शाम 7 बजे तक, 35,761 उम्मीदवारों ने रामजस कॉलेज (Ramjas College) में बीकॉम को अपनी पहली पसंद के रूप में लिस्ट किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम के लिए 35,721 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बीकॉम के लिए 34,095 और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में बीकॉम के लिए 33,468, हंसराज कॉलेज में बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 31,434; श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 31,318, हिंदू कॉलेज में बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 31,182, और आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बीकॉम के लिए 31,051 ने आवेदन किया है.
बीकॉम बना छात्रों की पहली पसंद
केवल टॉप 10 ही नहीं, सबसे अधिक बार सूचीबद्ध किए गए 20 कॉम्बिनेशन में 16 अलग-अलग कॉलेजों में बी.कॉम शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान को 28,279 उम्मीदवारों ने लिस्ट किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने एक ऑनलाइन डैशबोर्ड बनाया है, जिसमें उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकताओं को लिस्ट करना है. इन ऑनलाइन डैशबोर्ड पर उम्मीदवार उन उम्मीदवारों की संख्या देख सकते हैं, जिन्होंने किसी कॉलेज को किसी विशेष कोर्स के लिए चुना है, डेटा हर दो में अपडेट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
CBSE Class 12 Exams 2023: यहां से डाउनलोड करें सीबीएसई 12वीं के हिस्ट्री के सैंपल पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI