DU Registration Date: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. जिसके अनुसार ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए CSAS फेज 1 और फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 12 अक्टूबर 2022 कल शाम 4.59 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दी है. अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में एडमिशन के लिए वही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. जिन्होंने सीयूईटी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई किया है. वे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खुलेगी और सीएसएएस ऑटो लॉक की सुविधा 13 अक्टूबर, 2022 तक रहेगी. इसके बाद, प्रीफरेंस चेंज विंडो लिंक 14 से 16 अक्टूबर, 2022 तक एक्टिव हो जाएगी. 


पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी
विश्वविद्यालय ने कहा कि 18 अक्टूबर को यूजी कोर्स के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 25 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट और 4 नवंबर को तीसरी लिस्ट घोषित की जाएगी. शेड्यूल के अनुसार, पहली सीएसएएस अलॉटमेंट लिस्ट की घोषणा 18 अक्टूबर 2022 को जारी करने के बाद उम्मीदवार 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक अलॉटेड सीट को एक्सेप्ट कर सकते हैं. 


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 



  • छात्रों को डीयू की आधिकारिक  वेबसाइट uod.ac.in पर क्लिक करें. 

  • होम पेज पर उपलब्ध सीएसएएस 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। पेज को डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें.


ये भी पढ़ें:


NIELIT Jobs 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में निकली भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​IIM Recruitment 2022: IIM Rohtak में निकली इन पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, इस दिन तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI