DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म, ऑफिशियल वेबसाइट और एडमिशन की पूरी जानकारी
DU Admission News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) आज से यूजी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए सीएसएएस पोर्टल खोल सकता है. छात्र-छात्राओं को इस पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा.
Delhi University Admission: जो छात्र-छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज से अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली विश्वविद्यालय आज से एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम की शुरुआत कर सकता है. इसके जरिए अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे. एडमिशन पोर्टल 21 दिन के लिए खोला जाएगा.
एडमिशन के लिए अप्लाई कैसे करें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए admission.uod.ac.in वेबसाइट पर जाएं. ये पोर्टल आज खुलेगा.
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS)पोर्टल पर करना होगा आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) हर साल कट ऑफ नंबरों के आधार पर छात्र-छात्राओं को एडमिशन देता था. लेकिन इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रैजुएट (CUET UG) के आधार पर ही दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन हो सकेंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को CSAS पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. CUT परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर ही छात्रों को उनका मन पसंदीदा कॉलेज मिल सकेगा.
कब तक खुला रहेगा पोर्टल?
आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi Univeristy) ये पोर्टल 3 हफ्ते के लिए खोल सकता है, जिससे अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकें. दाखिला लेने के लिए छात्रों को तीन चरणों से गुजरना होगा. उन्हें सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिर उन्हें नॉन-रिफंडेबल फीस भरनी होगी. इसके बाद दूसरा फेज तब शुरू होगा जब सीयूईटी के नतीजे घोषित हो जाएंगे. यदि छात्र-छात्राएं चुने गए कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे, तो ही उन्हें उस प्रोग्राम और कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा. तीसरे और अंतिम फेज में सीट अलॉट की जाएगी, इसमें कई राउंड होंगे.
ये कर सकते हैं अप्लाई
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिला लेने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है. छात्र जिस किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें उससे सम्बंधित सीयूईटी परीक्षा में पास होना आवश्यक है.
ये हैं जरूरी दस्तावेज
- क्लास 10 और 12 की मार्कशीट
- CUET UG स्कोरकार्ड
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- फोटो
- सिग्नेचर
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट
- जाति प्रमाण पत्र
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं सीएसएएस पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार इस पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपने सभी पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल से रजिस्ट्रेशन फीस भरें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार इस पेज का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
MHT CET Result 2022: महाराष्ट्र सीईटी LLB परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें स्कोर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI