(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Admissions 2022: डीयू के सबसे डीमांडिंग कोर्सों की लिस्ट, हाई पर्सेंटेज के बावजूद नहीं होता एडमिशन
DU Most Demanding Courses: यहां हम आपको दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्सों की लिस्ट देने वाले हैं.
DU Admissions 2022: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि डीयू के सबसे डीमांडिंग कोर्स कौन कौन-से है. ताकि अपनी पर्सेंटेज के अनुसार आप अपनी एडमिशन की प्रोसेस को शुरू कर सकें. पिछले कुछ सालों में बीकॉम (ऑनर्स), बी.ए. (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, और बी.ए. (ऑनर्स) अंग्रेजी, हाई कट-ऑफ के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय में सबसे लोकप्रिय स्नातक कोर्सों में से एक हैं. साल 2021 में डीयू के 54 कॉलेजों में सबसे ज्यादा पसंदीदा कोर्स B.Com. (ऑनर्स) था, जिसमें 8,755 छात्रों ने एडमिशन लिया था. इसके बाद बी.कॉम कार्यक्रम (7,672), बी.ए. (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान (4,279), और बी.ए. (ऑनर्स) अंग्रेजी (3015) का नंबर आता है.
साल 2021 में B.Com. (ऑनर्स) के लिए 43, बी.कॉम कार्यक्रम के लिए 45, बी.ए. (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए 46 और बी.ए. (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए 43 कॉलेजों ने एडमिशन किए थे. 2021 में बीकॉम (ऑनर्स) की की सबसे ज्यादा डिमांड थी. इस कोर्स के लिए 15 कॉलेजों में पहली कट-ऑफ 99 प्रतिशत थी. जबकि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में कोर्स की कट-ऑफ 100 प्रतिशत थी.
डीयू का सबसे ज्यादा अच्छा कैंपस प्लेसमेंट
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), हिंदू कॉलेज और लेडी श्री राम कॉलेज जैसे कॉलेजों में छात्रों को काफी अच्छा प्लेसमेंट मिला था. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 2021 में कैंपस सलेक्शन वाले छात्रों की औसत सैलरी 8.3 लाख रुपये थी. जबकि सबसे ज्यादा सैलरी 25 लाख रुपये थी. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स कॉलेज के सहायक प्रोफेसर आलोक कुमार के अनुसार ये कोर्स उन छात्रों की भी पहली पसंद बना. जो आगे चलकर चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) और प्रबंधन की डिग्री हासिल करना चाहते हैं.
2021 में कला वर्ग के कोर्सों में से राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा एडमिशन हुए थे. इस कोर्स में हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए पहली कट-ऑफ 100 प्रतिशत थी. वहीं, करीब दस कॉलेजों की पहली कट ऑफ 99 फीसदी थी. लगभग 13 कॉलेजों में सामान्य सीटों पर प्रवेश पहली कट-ऑफ के बाद बंद हो गए थे.
सिविल सेवा में जाने के इच्छुक छात्रों की पहली पसंद राजनीति विज्ञान
इसके बारे में मिरांडा हाउस कॉलेज में राजनीति विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर हेना सिंह बताती हैं कि ये कोर्स यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की पहली पसंद होता है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में सामान्य अध्ययन के पेपर का एक खंड बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के पेपर से आता है.जैसे कि संवैधानिक लोकतंत्र , भारत की विदेश नीति, लोक प्रशासन पर. इसलिए, यह सिविल सेवाओं में जाने के इच्छुक छात्रों के लिए सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर उभरा है.
साइंस वर्ग में गणित ऑनर्स टॉप पर
विज्ञान कोर्सों में बी.एस.सी. (ऑनर्स) गणित में सबसे ज्यादा एडमिशन हुए थे. 40 कॉलेजों में कुल 2918 दाखिले हुए. हंसराज, हिंदू, किरोड़ीमल और मैत्रेयी कॉलेज में बी.एस.सी. (ऑनर्स) गणित की पहली कट-ऑफ 99 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें-
MHT CET Result 2022: शाम 5 बजे जारी होगा एमएचटी सीईटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देखें PCM, PCB के स्कोर
CUET UG Result 2022: खत्म होगा छात्रों का इंतजार CUET UG परीक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI