(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Cut Off List 2022 : डीयू में यूजी मेरिट लिस्ट की तारीख आगे बढ़ी, अब पहली मेरिट लिस्ट 19 अक्टूबर को होगी जारी
DU Cut Off List 2022 : अभ्यर्थी अलॉट की गई सीट को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चूज कर सकेंगे. इसके बाद संबंधित कॉलेज 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म्स को वेरीफाई कर अप्रूव करेंगे.
DU Cut Off List 2022 : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक (UG) कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा यूजी एडमिशन 2022 के अंतर्गत कॉमन एडमिशन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) की पहली अलॉटमेंट लिस्ट आज, 18 अक्टूबर को जारी नहीं की गई है. डीयू ने मेरिट लिस्ट जारी करने का समय एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है. सीयूईटी के जरिए डीयू यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं
अभ्यर्थी अलॉट की गई सीट को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चूज कर सकेंगे. इसके बाद संबंधित कॉलेज 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म्स को वेरीफाई कर अप्रूव करेंगे. वहीं एडमिशन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है.
डीयू यूजी 2022 एडमिशन से जुड़ी खास तारीखें
- अलॉटेड सीट को लॉक करने की तारीख : 19 से 21 अक्टूबर 2022
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख : 22 अक्टूबर 2022
- एडमिशन फीस भरने की तारीख : 24 अक्टूबर 2022
- सीट अलॉटमेंट प्रोसेस का दूसरा राउंड : 25 अक्टूबर से शुरू
- डीयू की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी : 30 अक्टूबर 2022
- सीट अलॉटमेंट प्रोसेस का तीसरा राउंड : 4 नवंबर से शुरू
- तीसरी मेरिट लिस्ट जारी : 10 नवंबर 2022
- स्पॉट एडमिशन लिस्ट जारी : 22 नवंबर 2022
ऐसे चेक करें डीयू की मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर विजिट करें.
- यहां होमपेज पर पहली सीएसएएस आवंटन सूची पर क्लिक करें.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करके चेक कर लें.
- भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट कर लें.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI