DU Admissions 2022: आज जारी होगी DU की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे कैलकुलेट करें अपनी कट-ऑफ
DU Admissions 2022: आज दिल्ली विश्वविद्यालय के द्वारा पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. यहां हम छात्रों को बता रहे हैं कि वो अपनी कट-ऑफ कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं.
DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में शैक्षणिक वर्ष 2022–2023 के लिए एडमिशन CUET UG रिजल्ट 2022 जारी होने के साथ-साथ शुरू हो गए हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, पहली कट-ऑफ लिस्ट आज जारी की जाएगी. ऐसे में जो छात्र डीयू में एडमिशन लेने के लिए पहली कट-ऑफ का इंतजार कर रहे हैं, हम उनको यहां बताने वाले हैं कि वो कैसे अपनी कट-ऑफ को कैलकुलेट कर सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डीयू विश्वविद्यालय के कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एसआरसीसी, रामजस कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज और देशबंधु कॉलेज आज आधिकारिक वेबसाइट पर डीयू 2022 की पहली कट ऑफ सूची जारी करने वाले हैं. पिछले वर्ष की तरह, डीयू पहली कटऑफ 2022 के 99.37 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. पहली कट ऑफ को जारी होने के बाद उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
छात्रों की कट-ऑफ के बारे में विश्वविद्यालय का कहना है कि, कार्यक्रम-विशिष्ट योग्यता स्कोर (programme-specific merit score) के मानदंड के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा खुद इसकी गणना की जाएगी और उम्मीदवार को वरीयता देने से पहले अपने स्कोर की पुष्टि करनी होगी. उम्मीदवार को जितने भी कोर्स का चयन करना है, उन्हें चुन सकते हैं. कोर्स और कॉलेज का कॉम्बीनेशन को चुनना उम्मीदवार के हित में है.
कैसे मिलेगा एडमिशन
उम्मीदवारों को अपना फॉर्म समय पर जमा करना होगा. उन्हें अंतिम तारीखों का इंतजार नहीं करना चाहिए. सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार सीएसएएस (यूजी) -2022 फॉर्म को सावधानी से भरें. छात्र की पात्रता, सीटों की उपलब्धता, आरक्षण, छूट, पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक परीक्षाओं में आपके द्वारा प्राप्त ग्रेड, विश्वविद्यालय के प्रवेश नीति के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. टाई होने की स्थिति में, उम्मीदवारों के कक्षा 12 के अंकों के साथ-साथ उनके CUET 2022 अंकों को DU ध्यान में रखेगा.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI