DU Admission 2023: CSAS रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, पढ़ें जरूरी जानकारी
DU UG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीएसएएस रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. फेज वन और टू के लिए अब कल तक करें अप्लाई.
DU UG Admission 2023 CSAS Registration Date Extended: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की समय सीमा आगे बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स फेज वन और टू के लिए सीएसएएस पोर्टल पर 26 जुलाई 2023 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस तारीख यानी कल शाम को 4.59 बजे तक ये प्रक्रिया की जा सकती है. इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. वे कैंडिडटे्स जो किसी वजह से अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही ऐसे उम्मीदवार जो फेज वन तो पूरा कर चुके हैं लेकिन जिन्होंने अभी तक अपनी प्रिफरेंसेस नहीं भरी हैं, वे भी 26 जुलाई तक ऐसा कर सकते हैं.
क्या कहना है यूनिवर्सिटी का
यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स से अनुरोध किया है कि वे अपनी च्वॉइस को नियमित रूप से सेव करते रहें. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएसएएस की साइट पहले सेव की गई च्वॉइसेस को 27 जुलाई के दिन ऑटोमेटिकली लॉक कर देगी.
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि, करेक्शन विंडो में कैंडिडेट्स वही कॉलम एडिट और मॉडिफाई कर पाएंगे जिस लेवल की या जिसके बराबर की रजिस्ट्रेशन फीस उन्होंने भरी है. कैंडिडेट्स अपने प्रोफाइल अपडेट कर दें और डॉक्यूमेंट्स और प्रिफरेंसेस रीलोड या अपडेट कर दें.
इस बात को कर लें नोट
करेक्शन विंडो के दौरान कैंडिडेट्स ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमरी कोटा के तहत एप्लीकेशन सबमिट नहीं कर पाएंगे. केवल उनके सर्टिफिकेट एक्सट्रा कोटा के लिए री-अपलोड किए जा सकते हैं. एलोकेशन राउंड और रैंक के शेड्यूल में इससे किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा.
चेक करें जरूरी तारीखें
दिल्ली यूजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट 1 अगस्त 2023 के दिन रिलीज होगी. जिन कैंडिडेट्स को सीट एलॉट कर दी जाती है उन्हें 4 अगस्त तक एलॉटेड सीट एसेप्ट करनी होगी. कॉलेज 5 अगस्त तक एडमिशन अप्रूव करेंगे. लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: ये ऑनलाइन कोर्स बदल सकते हैं आपकी किस्मत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI