DU Admissions: जो छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं उनके लिए काम की खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया मई माह में शुरू कर देगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाए जाने का असर डीयू की दाखिला प्रक्रिया पर नहीं दिखेगा. एनटीए ने प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव नहीं किया है. इसलिए डीयू की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने में देरी नहीं होगी. जबकि पीजी कोर्स के लिए एनटीए की तरफ से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने के बाद इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द जारी कर दिया जाएगा.


एनटीए की ओर से बीते हफ्ते में सीयूईटी में शामिल होने के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया गया था. जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही थी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने में देरी हो सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सभी कयासों पर अब विराम लगा दिया है. विवि के अधिकारियों की मानें तो सीयूईटी के लिए आवेदन तारीख बढ़ने का असर डीयू की दाखिला प्रक्रिया पर नहीं होगा.  


परीक्षा हो जाने के बाद CUET के नतीजे जून महीने के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 30 मार्च की रात्रि 9:00 बजे तक एनटीए के वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए CUET में छात्र विषयों /भाषाओं के 3 सेक्शन में से अधिकतम 10 का चुनाव कर सकते हैं.


ऐसे करें CUET के लिए अप्लाई



  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  2. फिर होम पेज पर सीईटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.

  3. इसके बाद एक नया लॉगइन / रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, यहां यहां अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.

  4. अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन कर फॉर्म भरे.

  5. फिर डॉक्यूमेंट अपलोड कर फीस जमा करें.

  6. अब भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख ले.


यह भी पढ़ें- ​​NFC Recruitment 2023:​ ​12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI