Delhi University Admission: जो छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं ले पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पेशल स्पॉट राउंड शुरू के तहत चार हजार सीट को भरने के फैसला लिया है. डीयू के कई कॉलेजों में विज्ञान और भाषा पाठ्यक्रमों में लगभग चार हजार सीटें खाली हैं. जिन पर दाखिले के लिए छात्र 19-20 दिसंबर को आवेदन कर सकते हैं. लेकिन छात्र ध्यान रखें कि इस राउंड में उन्हें एडमिशन वापस लेने और अपग्रेड करने का मौका नहीं मिलेगा.
डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी 18 दिसंबर को शाम पांच बजे जारी करेगा. इस राउंड में शामिल होने का केवल उन्हीं विध्यार्थियों को मौका मिलेगा जिनका प्रवेश अभी तक किसी कॉलेज में नहीं हुआ है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने अक्टूबर में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी. 6 दिसंबर को दूसरे स्पॉट राउंड की प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद एडमिशन बंद हो गए थे. जिसके बाद डीयू प्रशासन ने समीक्षा की और उसमें पाया कि कई कॉलेजों में साइंस सीटें खाली हैं. इन सीटों में सामान्य पर आरक्षित वर्ग दोनों के लिए सीटें हैं. जिसके बाद अब प्रक्रिया दोबारा शुरू हो रही है.
पोर्टल के जरिए करना होगा आवेदन
डीयू के अधिकारी बताते हैं कि डीयू से संबद्ध कॉलेज ग्रेजुएट कोर्स की खाली सीटों की जानकारी 18 दिसंबर शाम पांच बजे प्रदर्शित करेगा. जिसमें ऐसे विद्यार्थी शामिल होने के योग्य हैं जिन्होंने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर दाखिला के लिए आवेदन किया था. मगर वह किसी कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए या मिला है. वह इस राउंड में भाग ले सकेंगे. इस राउंड में छात्रों को अपने डैशबोर्ड के जरिए स्पेशल स्पॉट एडमिशन का ऑप्शन चुनना होगा.
जरूरी जानकारी
विश्वविद्यालय के अनुसार इस स्पेशल राउंड के तहत सीट का आवंटन उपलब्धता, प्रोग्राम संबंधित मेरिट, श्रेणी, प्रोग्राम और कॉलेज की प्राथमिकता के आधार पर होगा. जिस पर छात्र को दाखिला लेना अनिवार्य होगा. इसके अलावा डीयू की तरफ से ये भी कहा गया है कि 31 दिसंबर के बाद एडमिशन नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें-
चार वर्षीय कोर्स के फायदे ज्यादा नुकसान कम, यह कोर्स छात्रों को देगा बेहतर भविष्य
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI