नई दिल्ली: डीयू ने सोमवार रात आठ बजे से मास्टर्स, एम.फिल और पीएच.डी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत यूजी कोर्सेस में रजिस्ट्रेशन खत्म होने के साथ ही हुई है. मास्टर्स एम.फिल और पीएच.डी के लिए रजिस्ट्रेशन डीयू की वेबसाइट पर जाकर किए जा सकते हैं.
मास्टर्स एम.फिल और पीएच.डी के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जून को बंद होंगे. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा एक जुलाई से 6 जुलाई के बीच होगी. परीक्षा के परिणाम 7 जुलाई से 12 जुलाई के बीच घोषित होंगे. कुछ निश्चित कोर्सेस में इंटरव्यू जरूरी है. इंटरव्यू 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लिए जाएंगे.
पहली एडमिशन लिस्ट 16 जुलाई को आएगी. आपको बता दें मास्टर्स एम.फिल और पीएच.डी के लिए रजिस्ट्रेशन करीब 20 दिनों की देरी से शुरू हुए हैं. पहले ये रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरू होने थे.
DU Admission: इस साल कम आए 43 हजार आवेदन, रिजल्ट में देरी बनी वजह
DU admissions 2017: यहां है एडमिशन से जुड़े हर सवाल का जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI