Delhi University Exams 2020 Cancelled: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरमीडिएट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम्स कैंसिल कर दिए गए हैं. इस फैसले के आने से बहुत से स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है जो परीक्षाओं को लेकर काफी समय से संशय की स्थिति में थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले यह निर्णय सुनाया था कि लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम ओपेन बुक फॉरमेट में कंडक्ट किये जायेंगे. तब से वहां के स्टूडेंट्स इस फैसले के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे क्योंकि वहां के अधिकतर स्टूडेंट्स को ओपने बुक फॉरमेट में परीक्षा देना मंजूर नहीं था.


हालांकि यूनिवर्सिटी भी अपने फैसले पर अड़ी थी. ऐसे माहौल में यूजी के इंटरमीडिएट सेमेस्टर की परीक्षाएं कैंसिल करने का फैसला स्वागत योग्य है. दरअसल कोविड-19 की वजह से परीक्षाओं के शेड्यूल में काफी बदलाव करने पड़े. कई परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायीं और कई के संबंध में निर्णय आना अभी बाकी था. ऐसा ही एक फैसला आज सुनाया गया है जिसके तहत स्टूडेंट्स की सुरक्षा को तवज्जो दी गयी है.


ऐसे मिलेंगे अंक –


इंटरमीडिएट स्टूडेंटस की परीक्षायें कैंसिल करने का निर्णय आने के साथ ही यह भी साफ किया गया है कि इन स्टूडेंट्स को अब किस आधार पर अंक दिये जायेंगे. नयी व्यवस्था के अंतर्गत इन सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट और पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर इस सेमेस्टर में पास किया जायेगा.


अगर वेटेज की बात करें तो 50 प्रतिशत अंक इंटर्नल असेसमेंट पर आधारित होंगे और 50 प्रतिशत अंक पिछले सेमेस्टर में स्टूडेंट का जैसा प्रदर्शन रहा होगा उस पर बेस्ड होंगे. दोनों को मिलाकर इस सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. यूनिवर्सिटी ने यह भी साफ किया है कि अगर किसी कारणवश किसी स्टूडेंट का पिछले सेमेस्टर का इवैल्युएशन उपलब्ध नहीं हुआ तो उसे पूरे के पूरे अंक यानी 100 प्रतिशत अंक इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दे दिये जायेंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI