DU Cut-Off List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ लिस्ट इन कॉलेजों ने की जारी, यहां करें चेक
DU Cut-Off List 2021: डीयू को पहले दो कट-ऑफ के तहत रिकॉर्ड-उच्च आवेदन प्राप्त हुए हैं. तीसरी कट ऑफ में भी, ज्यादातर कॉलेज में अंकों में बड़ी गिरावट दिखने की उम्मीद नहीं है.
DU Cut-Off List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ( डीयू) की तीसरी कटऑफ लिस्ट आज जारी होना शुरू हो गई है. उच्च कट-ऑफ के बावजूद, डीयू को पहले दो कट-ऑफ के तहत रिकॉर्ड-उच्च आवेदन प्राप्त हुए हैं. तीसरी कट ऑफ में भी, ज्यादातर कॉलेज में अंकों में बड़ी गिरावट दिखने की उम्मीद नहीं है. किरोड़ीमल समेत ये कॉलेज तीसरी कट ऑफ जारी कर चुके हैं: -
किरोड़ीमल कॉलेज की तीसरी कट ऑफ 2021 जारी
- बीए (H) अंग्रेजी - 50
- बीए (H) हिंदी - 94
- बीए (H) भूगोल - 75
- बीए (H) राजनीति विज्ञान - 25
- बीएससी (H) भौतिकी - 33
- बीएससी (एच) रसायन विज्ञान - 66
- बीएससी (H) वनस्पति विज्ञान - 96
- बीएससी (H) जूलॉजी - 97
- बीएससी (H) सांख्यिकी - 99
- बीएससी (H) गणित - 75
- फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री बीएससी (Prog) - 96
- फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर (Prog)- 98
- बीएससी (Prog) लाइफ साइंस - 33
- बीए (Prog) राजनीति विज्ञान और इतिहास - 25
- बीए (Prog) अर्थव्यवस्था और राजनीति विज्ञान - 25
- बीए (Prog) इतिहास और अर्थशास्त्र - 75
जीसस एंड मैरी कॉलेज
जेएमसी की तीसरी कट ऑफ लिस्ट को बंद कर दिया गया है. केवल बीए हिंदी (H) (64%) और बीवीओसी रिटेल मैनेजमेंट (76.25%) और आईटी, बीवीओसी हेल्थकेयर मैनेजमेंट (72%) उपलब्ध हैं.
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज
सीवीएस ने अनारक्षित वर्ग के लिए केवल तीन पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी कट ऑफ जारी की है. शेष के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है. बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी - 96%, पर्यटन प्रबंधन - 88.25%, ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस-- 86.25%
डीयू के अधिकारियों के मुताबिक पहली और दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद यूनवर्सिटी को दाखिले के लिए कुल 1,18,878 आवेदनपत्र मिले हैं. शुक्रवार शाम पांच बजे तक 51,974 छात्रों ने दाखिले के लिए फीस जमा करा दी थी. शाम पांच बजे के बाद फीस जमा कराने के लिए ‘पेमेंट गेटवे’ बंद हो गया था.
सोमवार से शुरू होंगे दाखिले
तीसरी कट-ऑफ के तहत एडमिशन प्रोसेस 18 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद, कॉलेजों द्वारा एक विशेष कट ऑफ 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Goa PSC Recruitment 2021: डायटिशियन, लाइब्रेरियन समेत 19 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI