दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन या DUET  26 सितंबर से शुरू होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जो DU प्रवेश परीक्षा का संचालन करती है, ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. NTA DUET  2021 की तारीखों के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा.


पीजी, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए DUET 2021 26, 28 और 30 सितंबर को आयोजित होनी है वहीं 27, 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को UG सहित सभी कार्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.जैसे ही NTA DUET हॉल टिकट जारी करता है, छात्र अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/dutexam या du.ac.in से एक्सेस और डाउनलोड कर सकेंगे.


DUET हॉल टिकट 2021 कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/dutexam या du.ac.in  पर जाएं.

  • निर्दिष्ट DUET हॉल टिकट लिंक पर, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • अपनी डिटेल्स सबमिट करें.

  • DUET 2021 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.


डीयू में एडमिशन के लिए 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया अप्लाई


गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी को इस साल एडमिशन के लिए 4 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं, और यूजी एडमिशन के मामले में, उनमें से ज्यादातर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों के हैं.


UG एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ अक्टूबर में होगी जारी


डीयू में मेरिट बेस्ड UG एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट अक्टूबर में जारी होने की उम्मीद है. सभी सीटें भरने तक विश्वविद्यालय कई कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा.


विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस साल डीयू कट-ऑफ 2021 काफी हाई रहने की संभावना है, क्योंकि सीबीएसई ने इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, और कई छात्रों ने ऑल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम के आधार पर 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं.


ये भी पढ़ें


IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


NEET Answer Key 2021: इस तारीख को जारी की जाएगी NEET 2021 आंसर-की, जानें कैसे कर सकेंगे स्कोर कैलकुलेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI