कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने गुरुवार को विभिन्न कोर्सेस की फाइनल सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षाओं को दूसरी बार स्थगित कर दिया. बता दें कि 1 जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं अब 7 जून से शुरू होंगी.
एग्जामिनेशन डीन ने जारी किया नोटिस
परीक्षा के डीन डीएस रावत ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि ,”सभी संबंधितों की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि 15मई 2021 को जारी डेटशीट को रद्द किया जाता है. 1 जून, 2021 से शुरू होने वाली मई/जून 2021 की अंतिम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं और यह 7 जून, 2021 से शुरू होंगी.”
नई डेटशीट जल्द जारी की जाएगी
ये भी कहा गया है कि “नई डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी और दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध होगी. मई/जून 2021 परीक्षा के संबंध में डिटेल्ड गाइडलाइन नियत समय (एसआईसी) में जारी किए जाएंगे. ”
परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होने की संभावना
वर्तमान स्थिति को देखते हुए, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होने की संभावना है.वहीं नोटिस में, डीयू ने यह भी कहा है कि छात्रों को नियमित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए क्योंकि परीक्षाओं को लेकर पहले भी बहुत सी गलत सूचनाएं और अफवाहें फैल चुकी हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्रों और शिक्षकों ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच परीक्षा आयोजित करने को लेकर चिंता जताई थी.दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया था कि "विश्वविद्यालय को उस स्थिति के बारे में संवेदनशील दृष्टिकोण रखना चाहिए जिसमें छात्र और शिक्षक खुद को पाते हैं - इस समय कोई भी परीक्षा लिखने या आयोजित करने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के स्कूलों में इस साल नहीं बढ़ेगी फीस, परिवहन शुल्क पर भी लगाई रोक
UP Metro Recruitment 2021: यूपी मेट्रो में MD की पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 3 लाख से ज्यादा है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI