DU International Admissions 2020-21: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 2020-2021 शैक्षिक सत्र हेतु स्नातक एवं परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथियों को बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के तमाम कोर्सों में प्रवेश के लिए कई देशों के छात्र आवेदन करते हैं. इसीलिए डीयू ने केवल विदेशी छात्रों के आवेदन के लिए अंतिम तिथियों को बढ़ाया है.


ऐसे विदेशी छात्र जो अभी भी दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक, परास्नातक, एमफिल, पीएचडी, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, एवं सर्टिफिकेट के कोर्सों में प्रवेश हेतु आवेदन करना चाहते हैं वे विदेशी छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथियाँ: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथियों को बढ़ाने के पश्चात् डीयू के विभिन्न कोर्सों में आवेदन की अंतिम तिथियाँ इस प्रकार हैं-




  1. मास्टर्स प्रोग्राम्स एवं एमफिल कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -06 जून

  2. अंडर-ग्रेजुएट बैचलर्स थ्री ईयर्स प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -12 जून

  3. वन ईयर सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -15 जून

  4. पीएचडी प्रोग्राम्स में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -15 जुलाई      

  5. स्कूल ऑफ़ ओपेन लर्निंग (एसओएल) फॉर बैचलर्स एंड मास्टर्स कोर्सेस में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -30 जुलाई

  6. कैजुअल अफिलियेशन (फॉर दोज डेजिरस ऑफ़ स्टडीइंग अप टू मैक्सिमम 2 सेमेस्टर्स) में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -30 जुलाई है.


महत्वपूर्ण लिंक्स: आवेदन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए छात्र यहाँ पर संपर्क कर सकते हैं.


पता: ऑफिस ऑफ़ फॉरेन स्टूडेंट्स रजिस्ट्री


रूम नंबर -11, फर्स्ट फ्लोर कांफ्रेंस सेंटर


यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली


दिल्ली-110007, इंडिया.


ई-मेल: fsradmissions@du.ac.in


फोन नंबर: +91-11- 27666756 (कालिंग फ्रॉम आउट साइड इंडिया). 011-27666756 (कालिंग फ्रॉम विदिन इंडिया).    


वेबसाइट:




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI