DU कोरोना से लड़ने के लिए बढ़ा रही है मेडिकल रिसोर्स, अफिलिएटेड कॉलेजों के मेडिकल स्टाफ की सेवाएं लेगी
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमण महामारी से लड़ने के लिए नई पहल शुरू की है. इसके तहत दिल्ली विश्वविद्यालय मेडिकल रिसोर्स को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अफिलिएटेड कॉलेजों को उनके द्वारा नियुक्त मेडिकल स्टाफ की डिटेल्स सबमिट करने के लिए कहा है ताकि यूनिवर्सिटी फ्रेटर्निटी के फायदे के लिए उनकी सर्विसेस का लाभ उठाया जा सके.
कोरोना संक्रमण महामारी के मद्देजनर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अफिलिएटेड कॉलेजों को उनके द्वारा नियुक्त मेडिकल स्टाफ की डिटेल्स सबमिट करने के लिए कहा है. डीयू के कुलपति (कार्यवाहक) प्रोफेसर पीसी जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय महामारी से लड़ने के लिए मेडिकल रिसोर्स को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
महामारी से लड़ने के लिए संसाधनों को बढ़ाने की जरूरत
प्रोफेसर पीसी जोशी ने कहा कि, “हमें कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए एक मजबूत तंत्र बनाने हेतु संसाधनों को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कॉलेज (s) ने नर्सों (पुरुष या महिला) सहित कई पैरामेडिकल स्टाफ को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नियुक्त किया है. हम यूनिवर्सिटी फैटरनिटी के फायदे के लिए उनकी सर्विसेस का लाभ उठाना चाहते हैं.”
विश्वविद्यालय कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति से मुकाबला करने के लिए एक तंत्र बना रहा है. प्रो. जोशी ने आगे कहा, " आप सभी से अपील है कि उन मेडिकल प्रोफेशनल्स की तलाश करें जो हमारे डीयू फैटरनिटी के परिवारो का हिस्सा हैं या उनके रिलेशन में हैं.”
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर की परीक्षा स्थगित की
वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने रविवार को फाइनल ईयर की परीक्षा स्थगित कर दी. अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स की स्थगित परीक्षाएं, जो 15 मई से शुरू होने वाली थीं वे अब 1 जून से होंगी और जल्द ही डिटेल्ड डेट शीट जारी की जाएगी.
वहीं शिक्षा मंत्रालय के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आज मई के लिए निर्धारित ऑफ़लाइन परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए सभी सेंट्रल फंडेड संस्थानों (IIT, IIITs, NIT, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आदि) को एक निर्देश जारी किया है. उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने कहा कि निर्णय की समीक्षा जून में की जाएगी.
ये भी पढ़ें
West Bengal Board Exam 2021: होम वेन्यू पर आयोजित होंगी 12वीं की परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)