DU Admission 2021: डीयू ने कट-ऑफ कैलकुलेशन में राज्य बोर्ड के सब्जेक्ट्स शामिल करने के लिए जारी की गाइडलाइन्स
पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर UG कोर्सेज में एडमिशन कल 8 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा. DU ने कट ऑफ को देखते हुए केरल बोर्ड और अन्य राज्य बोर्ड विषयों को शामिल करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज 2021 के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है. इस बीच, विश्वविद्यालय ने कट ऑफ लिस्ट तैयार करने में केरल बोर्ड और अन्य राज्य बोर्ड विषयों को शामिल करने पर भी दिशानिर्देश जारी किए हैं इससे पहले, केरल राज्य बोर्ड के छात्रों के एडमिशन उनकी मार्कशीट पर हुए कंफ्यूजन की वजह से होल्ड पर रख दिए गए थे. लेकिन बाद में ये मामला सुलझा लिया गया था. डीयू यूजी एडमिशन लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से ज्यादा डिटेल ले सकते हैं.
डीयू ने केरल राज्य बोर्डों में से तीन को मान्यता दी है
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अब केरल राज्य बोर्डों में से तीन को मान्यता दी है, अर्थात् केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन और केरल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन और बोर्ड ऑफ वोकेशनल हायर सेकेंडरी एजुकेशन. डीयू एडमिशन 2021 के लिए विषयों का चयन पूरी तरह से एक समिति द्वारा लिए गए निर्णय पर आधारित है जो यह तय करता है कि राज्य बोर्डों के कौन से विषय सीबीएसई विषयों के समान होंगे.
डीयू एडमिशन 2021: केरल बोर्ड और अन्य बोर्ड विषयों को शामिल करने को लेकर अपडेट
- कमेटी ने थ्योरी और प्रैक्टिकल कंपोनेंट्स, सिलेबस आदि जैसे फैक्टर्स आधार पर गाइडलाइन्स पर निर्णय लिया है.
- उदाहरण के लिए महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन में गणित और स्टैटिक्स टाइटल वाला एक विषय है, जिसे गाइडलाइन्स के अनुसार सीबीएसई गणित के समकक्ष माना जाएगा, वहीं नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के फंडामेंटल्स ऑफ बिजनेस मैथमेटिक्स को भी सीबीएसई में गणित के समकक्ष माना जाएगा.
- हालांकि, बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास दोनों विषयों के 100 अंकों के पेपर के अलावा 50 अंकों के हिंदी और अंग्रेजी के पेपर हैं. समिति ने कहा है कि डीयू कॉलेजों में आवेदन करने के लिए बेस्ट ऑफ फोर एवरेज की गणना के लिए 50 अंकों के पेपर पर विचार नहीं किया जाएगा.
- केरल के कंप्यूटर एकाउंटिंग के साथ अकाउंटेंसी को सीबीएसई के बिजनेस स्टडीज के समकक्ष नहीं माना जाएगा.
- मध्य प्रदेश के बिजनेस इकोनॉमिक्स के पेपर को सीबीएसई इकोनॉमिक्स के समकक्ष नहीं माना जाएगा.
- साथ ही, महाराष्ट्र बोर्ड के सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस को सीबीएसई छात्रों को पढ़ाए जाने वाले बिजनेस स्टडी के समकक्ष नहीं माना जाएगा।
रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने संबद्ध कॉलेजों को एक ईमेल भेजकर केरल बोर्ड द्वारा पेश किए गए विषयों को मंजूरी देने के लिए कहा है, जो भारत में स्कूल शिक्षा बोर्ड की परिषद से संबद्ध है. हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन या प्रेस रिलीज जारी की जानी बाकी है. डीयू एडमिशन 2021 पर लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Railway Recruitment 2021: रेलवे में कुल 6891 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI