DU Law Admission 2023 Registration: जो उम्मीदवार लॉ करने के इच्छुक हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लॉ एडमिशन 2023 के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट  law.uod.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स के लिए शुरू हुई है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.


DU Law Admission 2023 Registration: क्या है जरूरी योग्यत


यदि डीयू लॉ एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए.  बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) में  पंजीकरण के लिए उम्मीदवार को यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए कुल 45% या अधिक अंक और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए कुल 40 फीसदी या इससे ज्यादा अंक प्राप्त हुआ होना चाहिए. उम्मीदवारों का CLAT-2023 में उपस्थित होना आवश्यक है.


DU Law Admission 2023 Registration: कितना देना है शुल्क


इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं.


DU Law Admission 2023 Registration: किस तरह कर सकते हैं अप्लाई



  • स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार डीयू लॉ की आधिकारिक साइट law.uod.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार पेज को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: मैनेजमेंट ट्रेनी सहित कई पद पर निकली भर्ती, 55 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI