DU LLB 2022 Exam : डीयू एलएलबी की परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा दिशा निर्देश यहां देखें
DU LLB 2022 Exam : डीयू एलएलबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या उसमें किसी तरह की त्रुटि होने पर उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी किए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं
DU LLB 2022 Exam : दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) के एलएलबी कोर्स (LLB course) में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कल यानी 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. डीयू एलएलबी एडमिट कार्ड (DU LLB Admit Card) को छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से www.nta.ac.in डाउनलोड कर सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने एलएलबी की सीटें बढ़ा दी है. आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (ईडब्ल्यूएस) की सीटें 10 फीसद बढ़ाई गई हैं. इन बढ़ी सीटों पर इसी साल से दाखिले होंगे. डीयू सूत्रों ने बताया कि गत वर्ष कुल 2,888 सीटों का ब्यौरा जारी किया गया था. 289 सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की थीं, लेकिन डीयू द्वारा जारी दाखिले संबंधी दिशानिर्देशों में सीटें घटाकर 117 कर दी गई थी. यूनिवर्सिटी उम्मीदवारों को उनके DUET स्कोर के आधार पर प्रवेश देता है. डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा 19 अक्टूबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
यहां देखें हेल्पडेस्क नंबर
डीयू एलएलबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या उसमें किसी तरह की त्रुटि होने पर उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी किए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं-9453819438, 9455874492, 9455874502, 9453827207
डीयू एलएलबी परीक्षा डे इंस्ट्रक्शन
डीयू एलएलबी 2022 के लिए परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से लगभग 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. उम्मीदवारों को डीयू एलएलबी 2022 एडमिट कार्ड के साथ ही सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जाना होगा. परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी या कैलकुलेटर की अनुमति नहीं होगी.उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा निर्दिष्ट सभी निर्देशों का पालन करना होगा.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर लें.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI