DU NCWEB Admission 2022 4th Cut-Off List Released: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड एडमिशन (DU NCWEB Admission 2022) के तहत चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीयू के एनसीवेब एडमिशन के लिए अप्लाई किया हो, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी की है. इसे देखने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – du.ac.in


आज है प्रवेश लेने की अंतिम तिथि


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के एनसीवेब एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन कल यानी 23 नवंबर से शुरू हो गए हैं और प्रवेश लेने की अंतिम तारीख आज, 24 नवंबर 2022 दिन गुरुवार है. आज के बाद संबंधित टीचिंग सेंटर्स में प्रवेश बंद हो जाएंगे.


क्या लिखा है नोटिस में


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक, कट-ऑफ मार्क्स का परसनटेज जिनके आधार पर विभिन्न कोर्स में एडमिशन दिया गया है, का चार्ट साथ में दिया गया है.


कट ऑफ लिस्ट बीकॉम कोर्स के लिए हंसराज कॉलेज में 73 परसेंट है और मिरांडा हाउस में भी 73 परसेंट ही है. बीए प्रोग्राम के लिए हाइएस्ट कटऑफ 85 प्रतिशत है. अलग-अलग कॉलेज की लिस्ट और सूची वेबसाइट से चेक की जा सकती है.


कैसे चेक करें चौथी कट-ऑफ लिस्ट



  • डीयू एनसीवेब एडमिशन की चौथी कट-ऑफ लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी admission.uod.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर DU NCWEB Fourth Cut Off 2022 List नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर कैंडिडेट्स कट-ऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं.

  • यहां से कट-ऑफ देखें और चाहें तो पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें.

  • एडमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


बीए प्रोग्राम की चौथी कट-ऑफ लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. बीकॉम प्रोग्राम की चौथी कट-ऑफ लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: जल्द जारी होगी JEE Main 2023 एग्जाम की तारीख 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI