Delhi University: एनसीवेब में दाखिले के लिए छात्राएं 10 अगस्त तक कर सकेंगी आवेदन
Delhi University NCWEB Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एनसीवेब में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
DU NCWEB Admissions 2022 Last Date Extended: जो छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पाई थीं. उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस शैक्षणिक सत्र में करीब 15 हजार 200 सीटों पर दाखिला होना है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है. अब छात्राएं 10 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं, जबकि पहले आवेदन करने की 25 जुलाई निर्धारित थी.
NCWEB Admission 2022: सीयूईटी में नहीं लेना होगा भाग
एनसीवेब में केवल दिल्ली की लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं. जहां नियमित कॉलेजों में इस बार से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) से एडमिशन होंगे. वहीं, एनसीवेब में बीते साल की तरह कट ऑफ के आधार पर ही एडमिशन होगा. एडमिशन के लिए कट ऑफ अगस्त के अंत तक जारी होने की उम्मीद है. कट ऑफ के लिए 12 वीं क्लास के नंबरों को देखा जाएगा.
NCWEB Admission 2022: बीए और बीकॉम की पढ़ाई
आपको बता दें कि एनसीवेब के लिए 26 कॉलेज सेंटर हैं. जिन पर बीए और बीकॉम (B.A. & B.Com) की पढ़ाई होती है. यहां दिल्ली की ऐसी लड़कियां भी दाखिला ले सकती है जो कि किसी पार्ट टाइम कोर्स व नौकरी करने के कारण रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकती हैं. सूत्रों के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड के आग्रह पर आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI