DU NCWEB Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (DU NCWEB) ने तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. यह कट-ऑफ बीए और बीकॉम कोर्स के लिए है. हालांकि, दूसरी कट-ऑफ के समान ही तीसरी कट-ऑफ में भी हंसराज कॉलेज और मिरांडा कॉलेज में सामान्य श्रेणी के लिए बीकॉम के दाखिले बंद हैं. NCWEB में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र du.ac.in पर कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं. 


du.ac.in पर देखें कट-ऑफ लिस्ट
NCWEB ने जारी बयान में कहा, "नॉन-कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड के बीए कार्यक्रम और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए तीसरी कट-ऑफ सूची सोमवार को वेबसाइट- du.ac.in पर 15 नवंबर, 2021 को अधिसूचित/प्रदर्शित की गई है." छात्र 17 नवंबर से इस कट-ऑफ के आधार पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


बीकॉम के लिए उच्चतम कट-ऑफ 78 प्रतिशत
DU NCWEB की तीसरी कट-ऑफ में बीकॉम में सामान्य श्रेणी के लिए 4-6 फीसदी तक की गिरावट की गई है. वहीं, NCWEB की तीसरी कट-ऑफ सूची के अनुसार, बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए उच्चतम कट-ऑफ जीसस एंड मैरी कॉलेज में 78 प्रतिशत है, इसके बाद दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज और एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स में 76 प्रतिशत है.


वहीं, सबसे कम कट-ऑफ 69% है, अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कॉलेज की है. भीमराव अंबेडकर, रामानुजन, सत्यवती, मोतीलाल नेहरु, पीजीडीएवी, लक्ष्मीबाई कॉलेज और श्री अरबिंदो की ने कट-ऑफ भी 6 फीसदी कम रही है.


बीए के लिए सबसे अधिक कट-ऑफ 77 फीसदी रही
बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस), कॉम्बिनेशन की सामान्य श्रेणी के लिए सबसे अधिक कट ऑफ एसपीएम कॉलेज की रही है, जो 77% है जबकि जीसस एंड मैरी, और भारती कॉलेज की बीए के लिए कट-ऑफ 76 प्रतिशत रही है.


यह भी पढ़ें-


JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, 15 नवंबर तक करें आवेदन
DU Addmission 2021: डीयू ने स्‍पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्‍ट जारी की, यहां देखें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI