DU Open Book Exam : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के ओपन बुक एग्जाम 30 नवंबर 2021 से शुरू हो गए हैं. डीयू (DU) ने स्टूडेंट्स को असुविधा से बचाने के लिए एग्जाम को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. डीयू मैनेजमेंट का कहना है कि अगर कोई स्टूडेंट्स इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से परीक्षा देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. आइए जानते हैं परीक्षा दे रहे करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स के लिए क्या हैं डीयू के दिशा-निर्देश.


इन बातों का रखना होगा ध्यान


अगर आप भी ओपन बुक परीक्षा दे रहे हैं तो आपको डीयू की ओर से जारी इन दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.



  • प्रश्न का जवाब लिखने से पहले स्टूडेंट्स को https://obe.uod.ac.in पर लॉगिन करना होगा.

  • उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर पेज नंबर लिखना होगा. आंसर शीट पर किसी भी तरह की निजी जानकारी जैसे – ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कॉलेज के नाम जैसी डिटेल्स नहीं लिखनी होगी. ऐसा करने पर इसे अनुचित साधन माना जाएगा और दोषी के खिलाफ यूनिवर्सिटी नियमों के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

  • आंसर शीट के पहले पेज पर स्टूडेंट्स को एग्जाम डेट और समय, रोल नंबर, कोर्स का नाम, छमाही यूनीक पेपर कोड और पेपर का नाम लिखना होगा.

  • तय समय के बाद जमा होने वाली कॉपी को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • अगर कोई स्टूडेंट पोर्टल और ईमेल दोनों के जरिए आंसर शीट जमा करता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • अगर कोई उत्तर पुस्तिका को ईमेल से नहीं भेज पा रहा है तो उसे ओपन बुक एग्जाम पोर्टल पर सब्जेक्ट के पेपर कोड और रोल नंबर को लिखते हुए जमा करना होगा.

  • डीयू ने स्टूडेंट्स से परीक्षा के दौरान किसी भी गलत साधन का इस्तेमाल न करने की अपील की है.


ये भी पढ़ें


WBPHED Recruitment 2021: लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग में निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन


UPPSC Exam 2021: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI