Delhi University PG Admission 2024: अगर आपने भी ग्रेजुएशन कर लिया है और पोस्ट ग्रेजुएशन करने का मन बना रहे हैं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिला लेने का अंतिम मौका आपके पास है. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण विंडो आज रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है. कैंडिडेट्स को दाखिला  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2024 के स्कोर के आधार पर मिलेगा. अप्लाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र में 12 जून 2024 तक सुधार कर सकेंगे.


दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (82) में प्रवेश के लिए CUET PG 2024 के स्कोर का उपयोग किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीयू की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन अब सीयूईटी पीजी 2024 पर आधारित होंगे. कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (पीजी) का उपयोग सभी कॉलेजों और विभागों की तरफ से किया जाएगा.


DU PG Admission 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


डीयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री आवश्यक है. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी गई है.


DU PG Admission 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


DU PG Admission 2024: इस तरह करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट admission.uod.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, DU PG CSAS 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें.

  • स्टेप 5: अब अभ्यर्थी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- NEET Toppers List: नीट यूजी परीक्षा 2024 में 67 कैंडिडेट्स को मिली AIR 1, हासिल किए इतने परसेंटाइल मार्क्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI