Delhi University PG Entrance Test: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने साल 2022-23 के लिए स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. NTA के द्वारा परीक्षा 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से शुरू की गई है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा केंद्रों और प्रवेश पत्र की तारीखों का बाद में ऐलान किया जाएगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 76 मास्टर्स कोर्स हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश सीयूईटी के आधार पर कर रहा है, जबकि पीजी प्रवेश डीयूईटी पद्धति के अनुसार आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 6 अप्रैल से शुरू की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा सेंट स्टीफेंस कॉलेज
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट स्टीफेंस कॉलेज, प्रवेश प्रक्रिया पर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दे सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संस्थान की निर्णय लेने वाली संस्था, कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार को बैठक की और सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.
सेंट स्टीफन कॉलेज ने कहा है कि यूजी एडमिशन के लिए, इंटरव्यू के लिए 15 प्रतिशत और 85 प्रतिशत सीयूईटी स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी. जबकि दिल्ली HC ने कहा था कि कॉलेज को DU की एडमिशन पॉलिसी के अनुसार CUET स्कोर को 100 प्रतिशत वेटेज देना होगा.
ये भी पढ़ें-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, सैलरी मिलेगी 60 हजार
कर्मचारियों के लिए इस कंपनी ने किया 11 दिन की छुट्टी का ऐलान, ना सैलरी कटेगी और ना बॉस फोन करेगा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI