DU Admission 2021: डीयू को फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट के तहत 47291आवेदन मिले, कई कॉलेजों में भर गई सीटें
यूनिवर्सिटी ने पहली कट-ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी की थी और करीब 70,000 सीटों पर दाखिले सोमवार से शुरू हो गए थे. डीयू को पहली कट-ऑफ लिस्ट के अंडर 47 हजार 291 से ज्यादा आवेदन मिले हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय को पहली कट-ऑफ लिस्ट के अंडर 47 हजार 291 से ज्यादा आवेदन मिले हैं, जिसमें 7167 छात्रों ने शुल्क का भुगतान करके प्रक्रिया पूरी की है. कॉलेजों में प्रिंसिपल्स द्वारा 9114 आवेदनों को मंजूरी दी गई है. यूनिवर्सिटी ने पहली कट-ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी की थी और करीब 70,000 सीटों पर दाखिला सोमवार से शुरू हो गया था.
हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) पॉलिटकल साइंस में 70 अप्रूव्ड एडमिशन हुए
हिंदू कॉलेज में, पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) में एडमिशन लेने वालों में से ज्यादातर केरल राज्य बोर्ड से हैं. बीए (ऑनर्स) पॉलिटकल साइंस में 70 अप्रूव्ड एडमिशन हुए हैं, जिसमें अनरिजर्व कैटेगिरी के लिए 100 प्रतिशत की कट-ऑफ है, जिसमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत तीन से चार एडमिशन, ओबीसी कैटेगिरी के अंडर 11 और एससी-एसटी श्रेणी के तहत 6 से 7 एडमिशन शामिल हैं.
प्रधानाचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा, "हर साल ऐसा ही रहता है.यदि आप 100 प्रतिशत (कट-ऑफ) की बात करते हैं, तो आपको दाखिलों के भार के बारे में भी सोचना चाहिये. हमें इस पर काम करना होगा कि कैसे अधिक शिक्षकों को शामिल किया जाए और एक अच्छा शिक्षक-छात्र अनुपात बनाए रखा जाए."
मिरांडा हाउस में पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) कोर्स की अनरिजर्व सीटें भरी
मिरांडा हाउस में पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) कोर्स के लिए अनरिजर्व सीटें भर दी गई हैं और संभावना है कि दूसरी लिस्ट में केवल रिजर्व कैटेगिरी के अंडर उपलब्ध सीटेंहोंगी. कई फुल मार्क्स प्राप्त करने वालों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. वहीं रामजस कॉलेज में अब तक 350 आवेदन प्राप्त हुए हैं और लगभग 200 अप्रूव किए गए हैं. इनमें 62 छात्रों ने फीस जमा कर दी है.
दीन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय में 110 आवेदन अप्रूव हुए
दीन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय में प्राप्त 650 आवेदनों में से 110 को अप्रूव किया गया है.50 छात्रों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए लंबित हैं जबकि 250 छात्रों के एडमिशन को अस्वीकार कर दिया गया है. कॉलेज को बीए प्रोग्राम के लिए अधिकतम 100 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस में शून्य एडमिशन हुए हैं, जिसके लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत आंकी गई है.
खालसा कॉलेज को बीकॉम के लिए एलिजिबल आवेदक नहीं मिले
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को बीकॉम कार्यक्रम के लिए एलिजिबल आवेदक नहीं मिले हैं, जिसके लिए प्रवेश के लिए मिनिमम अंक 100 प्रतिशत हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ जसविंदर सिंह ने कहा "हमारे पास पाठ्यक्रम के लिए 30 सीटें हैं और हमने कट-ऑफ 100 प्रतिशत रखा है ताकि जिन छात्रों के पास गणित नहीं है वे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकें. अब तक, हमारे पास आवेदन थे, लेकिन वे एलिजिबल नहीं पाए गए."
आर्यभट्ट कॉलेज को 569 आवेदन प्राप्त हुए
आर्यभट्ट कॉलेज को 569 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 341 स्वीकृत हो चुके हैं. कॉलेज में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में 60 सीटों के लिए 100 एडमिशन हुए हैं, जिसमें अनारक्षित वर्ग से 70 शामिल हैं.हंसराज कॉलेज में बीएससी (ऑनर्स) में 758 सीटों के मुकाबले 132 दाखिले हुए हैं, जबकि बीए (ऑनर्स) और बीए कार्यक्रमों के लिए 956 सीटों के मुकाबले 148 दाखिले हुए हैं.
आत्मा राम संतान धर्म कॉलेज में, 215 आवेदन अप्रूव किए गए हैं, जिनमें बीए प्रोग्राम, हिंदी (ऑनर्स), इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बीकॉम प्रोग्राम में अधिकतम दाखिले हो रहे हैं.राजधानी कॉलेज में 189 दाखिले हुए हैं.
ये भी पढ़ें
Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया
भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI