DU Admission Alert : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने इस साल अंडर ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए अपनी चौथी कट ऑफ लिस्ट (Cut-off list) शनिवार को जारी कर दी. हालांकि डीयू के अधिकतर कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी है और कॉलेज मैनेजमेंट ने दाखिले बंद कर दिए हैं. लेकिन कुछ कॉलेजों में अभी सीटें खाली हैं, ऐसे में वो स्टूडेंट्स जिनका फोर्थ कट ऑफ लिस्ट में नंबर आया है, वो दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस कॉलेज में खाली हैं सीटें और कब तक ले सकते हैं दाखिले.
इस तरह देख सकते हैं कट ऑफ लिस्ट
अगर आप चौथी कट ऑफ लिस्ट देखना चाहते हैं, तो डीयू की वेबसाइट पर जाएं. यहां टॉप पर नोटिफिशन सेक्शन में ही आपको फोर्थ कट ऑफ दिखेगा. उस पर क्लिक करके कट ऑफ लिस्ट डाउनलोड कर लें. इसके बाद चेक करें कि किस कॉलेज में आपका नंबर आ रहा है.
इस तरह कर सकते एडमिशन के लिए अप्लाई
एक बार कट ऑफ लिस्ट को सही से चेक कर लें. अब देखें कि आपका बर किस कॉलेज में आ रहा है और आपको कहां एडमिशन लेना है. इसके बाद उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन पर क्लिक करके सारी डिटेल्स भरें और फिर जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें.
दाखिले के लिए सिर्फ 2 दिन
फोर्थ कट ऑफ लिस्ट के तहत दाखिला लेने के लिए इस बार स्टूडेंट्स को 1 व 2 नवंबर का ही समय दिया गया है. ऐसे में समय रहते एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर लें. इसके बाद 6 नवंबर को शाम 5 बजे तक फीस भरने का मौका मिलेगा.
इन कॉलेजों में है मौका
चौथी कट ऑफ लिस्ट के तहत दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए कट ऑफ 97.50 प्रतिशत, जबकि इंग्लिश में एडमिशन के लिए कट ऑफ 96.25 है. बीकॉम के लिए 97.25 और बीकॉम ऑनर्स के लिए 7.75 रखी गई है. वहीं हंसराज कॉलेज में चौथी कट ऑफ लिस्ट के बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के लिए 98.50 पर्सेंट मार्क्स जरूरी है. किरोड़ी मल कॉलेज में बीएससी स्टैटिस्टिक्स में दाखिले के लिए 97.75 प्रतिशत कट ऑफ और बीएससी केमिस्ट्री के लिए 96 प्रतिशत कट ऑफ है. लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR) में बीएस ऑनर्स मैथ्स में दाखिले ओपेन हैं. अगर आपके 98.50 पर्सेंट मार्क्स हैं तो आप चौथी कट ऑफ लिस्ट के तहत यहां दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रामजस कॉलेज में बीएससी केमिस्ट्री में एडमिशन के लिए 95.66 प्रतिशत तो बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए 97.75 पर्सेंट मार्क्स होने चाहिएं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI