Delhi School of Open Learning Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में डीयू रेगुलर एडमिशन के साथ एसओएल (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) में भी अगले सप्ताह से दाखिले शुरू हो जाएंगे. डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी है. प्रो.योगेश सिंह ने बताया कि सोमवार या मंगलवार से एसओएल का दाखिला शुरू होने की संभावना है. इस सत्र से डीयू एमबीए और बीबीए समेत दूसरे नए कोर्सों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
 
डीयू एसओएल एडमिशन के लिए नामांकन पोर्टल पर किए जा सकेंगे. वहीं, एसओएल में बीए और बीकॉम एडमिशन के स्टैंडर्ड में बदलाव किया गया है. पहले इन दोनों कोर्सों में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 40 फीसदी चाहिए थे, लेकिन अब 12वीं में 33 फीसदी अंक पाने वाले छात्र भी इन कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.बता दें कि एसओएल माध्यम से डीयू में हर साल लगभग एक लाख या उससे ज्यादा छात्र अलग-अलग कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं, जिसमें बीए और बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक होती है.


CUET आधार नहीं


डीयू ने साफ कर दिया है कि सीयूईटी के माध्यम से एसओएल में दाखिला नहीं होगा. इसमें एडमिशन का एक मात्र आधार 12वीं के अंक हैं. कई बार अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी भी एसओएल को पढ़ाई के लिए चुनते हैं. एसओएल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से स्टडी मैटेरियल मिलता है.


होगी इन सबजेक्ट की पढ़ाई


एसओएल स्नातक स्तर पर इन विषयों की  पढ़ाई कराता है, उनमें सीटों की संख्या तय नहीं होती है. इसलिए किसी भी विषय में चाहे जितने छात्र दाखिला ले सकते हैं. एसओएल में बीए, बीकॉम, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीकॉम ऑनर्स की भी पढ़ाई होती है.


ये भी पढ़ें-


RRB Group D Recruitment 2022: आज जारी हो सकते हैं आरआरबी ग्रुप डी फेज 5 परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


IGNOU TEE Exam: IGNOU ने बढ़ाई असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट, देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI