दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की एक स्टूडेंट ने यूरोप की एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्वालिफाई किया था. लेकिन उसकी एप्लिकेशन को फाइनली रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वह अपने पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट सबमिट नहीं करा पाई थी जो कि एडमिशन प्रोसेस के लिए बेहद जरूरी था. बता दें कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए, डीयू ने अभी तक दिसंबर-जनवरी में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए हैं. फिलॉसफी (H), बीए प्रोग्राम, हिंदी और कुछ अन्य कोर्से के रिजल्ट अभी भी जारी नहीं किए गए हैं, हालांकि विश्वविद्यालय ने अब 7 जून से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा मोड में फाइनल एग्जाम निर्धारित किया है.


रिजल्ट घोषित न होने से विदेशी यूनिवर्सिटी में अप्लाई नहीं कर पा रहे स्टूडेंट्स


एक स्टूडेंट के मुताबिक जिस विश्वविद्यालय में उसने अप्लाई किया था, वह पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट  चाहता है ताकि यह जान सके कि वह फाइनल सेमेस्टर में है और अपने ग्रेजुएशन का  75% से अधिक पास कर चुकी है. वहीं एक और स्टूडेंट का कहना है कि वह फॉरेन यूनिवर्सिटी के ऑफर को इसलिए स्वीकार नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं है. क्यों कि अगर वह स्वीकार करती है तो उसे अपने दस्तावेज जमा करने होंगे और उसका आवेदन पांचवें सेमेस्टर के रिजल्ट के बिना अधूरा होगा. इसलिए उसने इंतजार करने का फैसला किया है.


केवल कुछ कोर्सेस के रिजल्ट नहीं किए गए हैं घोषित


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के एक परीक्षा नोडल अधिकारी कुमार आशुतोष ने बताया कि ज्यादातर समस्या उन छात्रों को हो रही है, जिन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिकाएं ईमेल पर भेजी थीं. उन्होंने कहा कि “केवल कुछ पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. हमने एक Google शीट तैयार की है और इसे क्लियर किया जा रहा है क्योंकि हम भी जानते हैं कि छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ”


10 दिनों के भीतर सभी परिणाम कर दिए जाएंगे जारी


वहीं डीयू के एग्जामिनेशन डीन डीएस रावत ने भरोसा दिया कि एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. रावत ने कहा  कि“आमतौर पर परीक्षाओं के बाद एक ब्रेक हुआ करता था जब शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए समय मिलता था. लेकिन इस बार वे मूल्यांकन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी ले रहे थे. उस समय तक, परीक्षा विभाग के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित भी हो गए थे और उनमें से दो को हमने खो भी दिया. लेकिन अब यह क्लियर हो रहा है और हम चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.”


ये भी पढ़ें


Abroad में स्टडी की प्लानिंग कर रहे स्टूडेंट्स CBSE 12वीं के बोर्ड एग्जाम का इंतजार करते हुए फॉलो करें ये टिप्स


Haryana Coronavirus: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 1 जून से खुल सकते हैं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI