डीयू में एडमिशन से जुड़ी जानकारियों के लिए काउंसलिंग सेशन आज से शुरू
![डीयू में एडमिशन से जुड़ी जानकारियों के लिए काउंसलिंग सेशन आज से शुरू Du Today Start The Counseling Session For Admission Related Information डीयू में एडमिशन से जुड़ी जानकारियों के लिए काउंसलिंग सेशन आज से शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/11172434/delhi_university_0_0_0_0_0-580x376-580x3761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में आज से काउंसलिंग सेशन की शुरुआत की जाएगी. 10 दिन तक चलने वाले इस सेशन में डीयू में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया है.
डीयू के इस काउंसलिंग सेशन में स्टूडेंट्स एडमिशन से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बाता दें कि काउंसलिंग सेशन कांफ्रेंस सेंटर और नॉर्थ कैंपस में 31 मई तक चलेगा. इस काउंसलिंग सेशन की शुरुआत हर दिन सुबह 10 बजे होगी और दोपहर 1 बजे यहां जानकारी दी जाएगी.
डीयू ने नये शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी, एमफिल, ग्रेजुएशन विषयों में दाखिले के कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है. सभी विषयों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी जो खेल, पाठ्यक्रम से इतर गतिविधियों(ईसीए), कश्मीरी विस्थापित और अन्य श्रेणियों के छात्रों के लिए भी लागू होगा.
ग्रेजुएशन में एडमिशन का आधार 12 क्लास में हासिल किए गए नंबर रहेंगे. एडमिशन से जुड़ी हुई प्रक्रियों की शुरुआत आज यानी 22 मई से होगी. जबकि एमफिल और पीएचडी विषयों में में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा और उसकी शुरुआत 31 मई से होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)