Delhi University’s Top Art Colleges: दिल्ली यूनिवर्सिटी एक ऐसी जगह है जहां हर स्टूडेंट एडमिशन लेना चाहता है. खासकर आर्ट्स के स्टूडेंट्स के बीच यहां के कॉलेजों में एडमिशन लेने को लेकर मारामारी रहती है. डीयू के कई कॉलेज ऐसे हैं जो आर्ट्स के स्टूडेंट्स के बीच खासे लोकप्रिय हैं. इन कॉलेजों से पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, फिलॉसफी, हिस्टॅरी, सोशियोलॉजी जैसे बहुत से विषयों में डिग्री ली जा सकती है. एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक भी इनकी रैंकिंग बहुत अच्छी है. जानते हैं डीयू के कौन से कॉलेज छात्रों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं और इनको कोर्स तुलनात्मक फेमस हैं.


ये हैं टॉप कॉलेज


मिरांडा हाउस – डीयू का मिरांडा हाउस इस लिस्ट में सबसे ऊपर गिना जा सकता है. यहां हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं. अगर रैंकिंग की बात करें तो इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग वन रही इस बार. यहां से इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, हिंदी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस आदि में कोर्स किया जा सकता है.


हिंदू कॉलेज – इस लिस्ट में दूसरा नाम हिंदू कॉलेज का है. इसे रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है. यहां से भी इकोनॉमिक्स, फिलॉसफी, हिस्ट्री, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस में कोर्स किया जा सकता है.


आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज – इस कॉलेज की तीसरे नंबर पर छात्रों की पसंद कहा जा सकता है. एनआईआरएफ रैंकिंग की बात करें तो इसे 6वां पायदान मिला है.


किरोड़ीमल कॉलेज – इस लिस्ट में चौथा नाम किरोड़ीमड़ कॉलेज का है. इसकी एनाईआरएफ रैंकिंग 9वीं है और इसे स्टूडेंट्स बहुत पसंद करते हैं.


लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन – ये केवल महिलाओं का कॉलेज है और यहां से कई नामचीन हस्तियों ने पढ़ाई की है. यहां से हिंदी, इंग्लिश, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी आदि में पढ़ाई की जा सकती है. इसकी रैंक 9वीं है.


श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – ये कॉलेज 6वें पायदान पर है. इसके बाद हंसराज कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, सेंट स्टीफेंस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज का नाम आता है. इनकी एनआईआरएफ रैंकिंग क्रमश: 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं और 17वीं है. 


यह भी पढ़ें: IBPS SO और PO पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI