DU UG Admission 2021: इस वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी 1 अक्टूबर को जारी करेगी पहली Cutoff लिस्ट
DU UG Admission 2021: सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी फर्स्ट लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. वहीं डीयू के अंडर 62 अन्य कॉलेजों और लगभग 70,000 सीटों के लिए कटऑफ काफी हाई रहने की संभावना है.
DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडरग्रेजुएट(UG) कोर्स में सीट हासिल करने की अपनी संभावनाओं के बारे में जानने के लिए उम्मीदवारों को अक्टूबर तक इंतजार करना होगा. दरअसल डीयू की एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष ने मंगलवार को पुष्टि की है कि डीयू अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अब और करेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
1 अक्टूबर को जारी होगी पहली UG कट-ऑफ
इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा, “1 अक्टूबर को पहली कटऑफ डेट के रूप में चुना गया है क्योंकि हम उन सभी छात्रों को समायोजित करना चाहते हैं जो हायर सेकेंडरी लेवल पर कंपार्टमेंट परीक्षा और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं. चूंकि सीबीएसई फीजिकल मोड में एग्जाम आयोजित कर रहा है, इसलिए हम उन छात्रों को भी मौका देना चाहते थे.
सीबीएसई कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं 16 सितंबर को समाप्त हो रही है और डीयू को उम्मीद है कि इन एग्जाम्स के परिणाम 1 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे.गौरतलब है कि बोर्ड ने उन छात्रों को फिजिकल परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है जो ऑनलाइन परीक्षा परिणाम से खुश नहीं हैं.वहीं पोर्टल को फिर से खोलने पर, गुप्ता ने कहा, “ज्यादातर यूजी कैंडिडेट्स ने अपने पैरेंट्स के सुपरविजन में फॉर्म भरे हैं तो इस वजह से करेक्शन जैसी कोई समस्या नहीं है.”
सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पहले ही अपनी फर्स्ट लिस्ट जारी कर दी है
हालांकि, डीयू के अंडर माइनॉरिटी इंस्टीट्यूट सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी फर्स्ट लिस्ट पहले ही घोषित कर दी है. क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, कॉलेज ने अभी तक कोई एडमिशन प्रोग्राम जारी नहीं किया है. इकोनामिक्स (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ 99.5% गई है.
इस बार कट-ऑफ काफी हाई रहने की है संभावना
वहीं डीयू के अंडर 62 अन्य कॉलेजों और लगभग 70,000 सीटों के लिए कटऑफ भी काफी हाई रहने की संभावना है. कॉलेज के एक प्रिंसिपल ने कहा, "सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पहले ही एक हाई बेंचमार्क सेट कर दिया है, इसलिए कम से कम पहली कुछ लिस्ट में कटऑफ ज्यादा रहेगी."
बता दें कि कटऑफ आवेदनों की संख्या और पिछले अनुभवों के आधार पर तय की जाती है. इस साल 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें
Allahabad HC Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास RO और ARO बनने का बढ़िया मौका, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI