DU UG Admission: थोड़ी देर में जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, देखें डिटेल्स
DU UG Admission 2022: डीयू यूजी एडमिशन की लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है.
![DU UG Admission: थोड़ी देर में जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, देखें डिटेल्स DU UG Admission 2022 Merit List out shortly at du.ac.in DU UG Admission: थोड़ी देर में जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, देखें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/d3fa655f0a6a297ba95755a4b89278f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DU UG Admission Merit List 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) आज थोड़ी देर में डीयू यूजी एडमिशन 2022 के तहत स्नातक मेरिट सूची जारी करने वाला है. एक बार लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर डीयू यूजी मेरिट सूची (DU UG Merit List) डाउनलोड कर सकते हैं.
यह पहली बार है कि जब दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 परीक्षा के आधार पर छात्रों को एडमिशन दे रहा है. विश्वविद्यालय ने इस साल से प्रवेश पात्रता के मानदंड और दिशानिर्देश बदल दिए हैं. सभी विषयों के लिए एडमिशन मेरिट लिस्ट आज 10 अक्टूबर को थोड़ी देर में जारी की जाएगी.
इस बार कला, वाणिज्य और विज्ञान जैसे एक ही स्ट्रीम के विषयों को एक साथ जोड़ा गया है. वे सभी छात्र जो बीएससी जूलॉजी, बॉटनी ऑनर्स या बायोमेडिकल साइंसेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें समान मानदंडों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. उनके स्कोर की गणना एक भाषा, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान या भौतिकी में अंकों के आधार पर की जाएगी. इस प्रकार, इन पाठ्यक्रमों के लिए सिंगल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
डीयू 10 अक्टूबर के बाद खेल और ईसीए का ट्रायल करेगा
दिल्ली विश्वविद्यालय खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज ईसीए कोटा के माध्यम से भी प्रवेश देगा. ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा प्रवेश के लिए ट्रायल 10 अक्टूबर के बाद होने की उम्मीद है. डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए घोषणा की कि स्पोर्ट्स और ईसीए छात्रों के लिए ट्रायल 10 अक्टूबर, 2022 के बाद होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
SSC CGL: फिर बढ़ी 20 हजार पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, 13 तक करें आवेदन
IGNOU July Session: इग्नू जुलाई सत्र के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)